Advertisement

महाकुंभ: 15 करोड़ लोगों ने लगाई डुबकी, कल टूटेंगे सभी रिकॉर्ड! जानें, मौनी अमावस्या पर महास्नान का पूरा शेड्यूल

महाकुंभ के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ प्रयागराज में उमड़ रही है. कहा जा रहा है कि मौनी अमावस्या पर इतनी ज्यादा भीड़ होगी की अब तक के सारे रिकॉर्ड टूट जाएंगे. अब तक कुल 15 करोड़ से ज्यादा लोग आस्था की डुबकी लगा चुके हैं, जबकि कल एक ही दिन में 10 करोड़ से ज्यादा लोग डुबकी लगा सकते हैं.

प्रयागराज महाकुंभ (फाइल फोटो) प्रयागराज महाकुंभ (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ जारी है. आस्था की डुबकी लगाने वालों की भीड़ उमड़ रही है. 17 दिनों से संगम में लोगों का तांता लगा हुआ है. अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा स्नान मकर संक्रांति के दिन हुआ. 15 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं. लेकिन भीड़ का ये आंकड़ा कल टूटने की संभावना है. मौनी अमावस्या (29 जनवरी) पर 10 करोड़ से ज्यादा लोग आ सकते हैं. इस बीच आइए आपको बताते हैं कि कल मौनी अमावस्या पर महास्नान का शेड्यूल क्या रहने वाला है.

Advertisement

29 जनवरी का पूरा शेड्यूल

- सुबह 5 बजे से स्नान का ब्रह्म मुहूर्त शुरू होगा.
- पहले महानिर्वाणी अखाड़े के नागा संन्यासी स्नान करेंगे.
- साथ में श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़ा स्नान करेगा.
- सुबह 5:50 बजे निरंजनी अखाड़ा, आनंद अखाड़ा स्नान करेगा.
- सुबह 6:45 बजे जूना अखाड़े का स्नान समय निर्धारित.
- आवाहन अखाड़ा, पंच अग्नि अखाड़ा साथ में स्नान करेगा.
- सुबह 9:25 बजे बैरागी अखाड़े के संत स्नान करेंगे.
- 10:05 बजे दिगंबर अनी अखाड़े के साधु-संत स्नान करेंगे.
- 11:05 बजे निर्मोही अखाड़े के साधु-संत स्नान करेंगे.
- आखिरी में उदासीन परंपरा के तीनों अखाड़े स्नान करेंगे.
- 12 बजे पंचायती अखाड़े के साधु-संत अमृत स्नान करेंगे.
- 1:05 बजे पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन का समय तय.
- पंचायती निर्मल अखाड़ा दोपहर 2:25 बजे स्नान करेगा.

Advertisement

सुरक्षा की कैसी रहेगी व्यवस्था?

- संगम तट के घाटों पर अतिरिक्त फोर्स तैनाती रहेगी.
- सीसीटीवी कैमरे की स्क्रीन पर पैनी नजर रखी जाएगी.
- ओवरक्राउड होने पर कंटीजेंसी प्लान लागू किया जाएगा.

अखाड़ों के लिए क्या व्यवस्था?

- अखाड़ों के साधु-संत और उनके शिष्य स्नान घाट पर ही स्नान करेंगे.
- अमृत स्नान के लिए अखाड़ों के मार्गों पर लगी बैरिकेडिंग व्यवस्था मजबूत की जाएगी.
- मुख्य अमृत स्नान पर्व पर हेलिकॉप्टर से साधु-संतों पर पुष्प वर्षा होगी.
- 21 क्विंटल गुलाब के फूलों की व्यवस्था की गई है.

श्रद्धालुओं के लिए क्या?

- स्नान घाटों पर सभी व्यवस्थाएं होंगी.
- सुरक्षा के तगड़े प्रबंध होंगे.
- जल पुलिस और पर्याप्त मात्रा में गोताखोरों की तैनाती होगी.

कैसे होगा क्राउड मैनेजमेंट?

- स्नान के बाद श्रद्धालुओं को इकट्ठा नहीं होने दिया जाएगा.
- सबकी सकुशल वापसी सुनिश्चित की जाएगी.
- ट्रेनों और बसों की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाएगी.

श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह

महाकुंभ के दूसरे अमृत स्नान (मौनी अमावस्या) को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह है. प्रयागराज जाने के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है. आरपीएफ, जीआरपी के साथ रेलवे की अन्य सुरक्षा एजेंसियों और रेल अधिकारियों ने मोर्चा संभाल लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement