Advertisement

महाकुंभ भगदड़ में बिछड़ गए थे MP के बुजुर्ग दंपति, कई किलोमीटर पैदल चलकर 3 दिन बाद पहुंचे घर

प्रयागराज महाकुंभ भगदड़ में MP के एक दंपति बिछड़ गए थे. वहीं, तीन दिनों बाद दंपति कई किलोमीटर पैदल चलकर अपने घर पहुंच गया. दंपति के घर पहुंचने पर परिजनों ने राहत की सांस ली है.

महाकुंभ भगदड़ में बिछड़ने के बाद 3 दिन बाद घर पहुंचे दंपति महाकुंभ भगदड़ में बिछड़ने के बाद 3 दिन बाद घर पहुंचे दंपति
वेंकटेश द्विवेदी
  • सतना,
  • 01 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:57 AM IST

महाकुंभ की भीड़ में मौत की दर्द भरी दास्तां के बीच लापता हुए लोगों के घर पहुंचने पर अब उनके परिजन राहत की सांस ले रहे हैं. सतना के एक ऐसे ही वृद्ध दंपति की महाकुंभ कथा सामने आई है जो हादसे में अपनों से बिछड़ गए थे. लेकिन तीन दिन बाद अचानक घर पहुंच गए. दंपति के घर पहुंचते ही परिजनों और रिश्तोदारों ने राहत की सांस ली.

Advertisement

बुजुर्ग दंपति ने बताया कि भगजड़ के बाद रास्ते बंद होने से करीब 30 किलोमीटर पैदल और फिर सरकारी बस से शुक्रवार को अपने घर पहुंचे हैं. घटना के बाद खबर न मिलने से हैरान परेशान गांव, घर व रिश्तेदार बुजुर्ग दंपति के सकुशल पहुंचने पर हालचाल जानने पहुंच रहे हैं.

यह भी पढ़ें: 5 शवों की शिनाख्त बची तो मुर्दाघर के बाहर 24 तस्वीर किसकी? महाकुंभ भगदड़ मामले में उठ रहे सवाल

घर पहुंचने से परिजनों ने ली राहत की सांस
 
जानकारी के मुताबिक सतना जिले के किचवरिया गांव के 70 वर्षीय बलिकरण सिंह 60 वर्षीय पत्नी गंगा देवी सिंह महाकुंभ स्पेशल बस से प्रयागराज गए हुए थे. मौनी अमावस्या में स्नान के दौरान संगम में मची भगदड़ में दंपति तो सुरक्षित रहे लेकिन वो अपने बाकी साथियों से बिछड़ गए. साथ ही उनका कपड़ा सहित अन्य सामान भी गुम हो गया. जिसके बाद बलिकरण किसी तरह रात गुजरने के बाद वापस सतना आना चाह रहे थे लेकिन सारे रास्ते बंद हो चुके थे.

Advertisement

इसके बाद बलिकरण अपनी पत्नी को पैदल लेकर चल दिए. 30 किलोमीटर  चलने के बाद वह फूलपुर पहुंचे, वहां से सरकारी बस से बॉर्डर चाकघाट पहुंचे. बॉर्डर बंद होने से घर जाने का साधन न होने पर ढाबे में पड़े रहे. वहीं, 24 घंटे बाद बॉर्डर खुलने पर बस से सेमरिया फिर टिकरी, फिर अपने किचवरिया गांव पहुंचे. 

हालांकि, मौनी अमावस्या में भगदड़ के बाद बुजुर्ग दंपति के तीन दिन तक घर न पहुंचने और कोई खोज खबर न मिलने पर परिजन रिश्तेदार और गांव वाले बेहद परेशान थे. पग पग में समस्या आने, घटनाक्रम होने, 30 किलोमीटर पैदल चलने और मौत के मुंह से वापस लौटे आस्थावान बुजुर्ग दंपति के चेहरे दहशत गर्द भले है, लेकिन महाकुंभ के मौनी अमावस्या में स्नान करने का सकून भी है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement