Advertisement

महाकुंभ 2025: सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट मोड पर रेलवे, स्टेशनों से लेकर रेलवे ट्रैक की बढ़ाई सुरक्षा

महाकुंभ 2025 को लेकर प्रयागराज और आसपास के रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, गया, सासाराम और अन्य स्टेशनों पर जीआरपी, आरपीएफ और इंटेलिजेंस एजेंसियां अलर्ट पर हैं. रेलवे 13 हजार ट्रेनों का संचालन करेगा, जिसमें 3 हजार स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं.

रेलवे ट्रैक पर पेट्रोलिंग. रेलवे ट्रैक पर पेट्रोलिंग.
उदय गुप्ता
  • चंदौली,
  • 07 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:38 PM IST

महाकुंभ 2025 को लेकर प्रयागराज में तैयारियां अंतिम चरण में हैं. इसी के मद्देनजर भारतीय रेलवे ने सुरक्षा व्यवस्था को हाई अलर्ट पर रखा है. न केवल प्रयागराज, बल्कि आसपास के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा एजेंसियां मुस्तैद हैं. रेलवे स्टेशनों, सर्कुलेटिंग एरिया और ट्रेनों में लगातार चेकिंग की जा रही है. जीआरपी, आरपीएफ और स्थानीय पुलिस के जवान रेलवे ट्रैक पर भी पेट्रोलिंग कर रहे हैं.

Advertisement

महाकुंभ को लेकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर जीआरपी और आरपीएफ के जवानों के साथ ही अतिरिक्त फोर्स भी बढ़ा दी गई है. इसमें यूपी होमगार्ड के जवानों के साथ ही पीएससी बटालियन भी शामिल हैं. पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर जीआरपी और आरपीएफ के जवान लगातार निगरानी रख रहे हैं. जीआरपी और आरपीएफ के जवान लगातार रेलवे स्टेशन, प्लेटफार्म, ट्रेनों और सर्कुलेटिंग एरिया में गश्त कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- महाकुंभ के नाम पर धड़ल्ले से हो रहा साइबर फ्रॉड, UP पुलिस ने वीडियो जारी कर बताए बचने के तरीके

इसके साथ ही रेलवे ट्रैक पर भी आरपीएफ और जीआरपी के जवान गश्त कर रहे हैं. इतना ही नहीं आरपीएफ और जीआरपी के जवान ट्रेन में सफर कर रहे लोगों से लगातार यात्रा के दौरान सतर्क रहने की अपील भी कर रहे हैं. पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से होकर प्रयागराज की ओर जाने वाली ट्रेनों में रेलवे से जुड़ी सुरक्षा एजेंसियां ​​विशेष सतर्कता बरत रही हैं.

Advertisement

पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त जेथीन बी. राज ने बताया कि इस वर्ष महाकुंभ में 40 करोड़ से अधिक लोगों के आने की उम्मीद है. रेलवे के लिए यह बड़ी चुनौती है. रेलवे 13 हजार ट्रेनें चला रहा है, जिसमें 10 हजार नियमित ट्रेनें और 3 हजार स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं. पिछले अर्धकुंभ के बाद अयोध्या और बनारस में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर और विंध्याचल कॉरिडोर भी शुरू किया गया है. हमें उम्मीद है कि महाकुंभ में आने वाले काफी लोग पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से होकर जाएंगे.

हमारी पहली प्राथमिकता भीड़ प्रबंधन और यात्री सुरक्षा है. हम यात्रियों के लिए स्टेशन पर होल्डिंग एरिया बना रहे हैं. हमारी कोशिश है कि हर एक से दो घंटे पर स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएं. यात्रियों की सुरक्षा के लिए जीआरपी आरपीएफ और स्थानीय पुलिस के साथ तमाम खुफिया एजेंसियों को सक्रिय कर दिया गया है. हम ट्रेनों में एस्कॉर्ट भी बढ़ा रहे हैं और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, डेहरी ऑन सोन, सासाराम और गया में हम हमेशा अलर्ट मोड में रहेंगे. खास तौर पर 13 जनवरी से 26 फरवरी तक हमारी प्राथमिकता है कि यात्री महाकुंभ में स्नान करें और सुरक्षित अपने घर लौटें. यह राष्ट्रीय प्राथमिकता का मामला है, इसलिए सुरक्षा को लेकर रेलवे हाई अलर्ट पर है और हमारी सुरक्षा एजेंसियों के साथ-साथ खुफिया एजेंसियां ​​भी एक्टिव मोड में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement