Advertisement

महाकुंभ में उमड़ी इतनी भीड़ कि राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें भी 12-12 घंटे चल रहीं लेट, DDU जंक्शन पर रेल यात्री बेहाल

महाकुंभ की वजह से एक तरफ जहां ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ हो रही है, वहीं दूसरी तरफ राइट टाइम चलने के लिए मशहूर राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें भी 12-12 घंटे लेट हो रही हैं. ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ होने और लेट लतीफी की वजह से यात्रियों का हाल बेहाल हो रहा है.

DDU जंक्शन पर यात्रियों की भीड़ DDU जंक्शन पर यात्रियों की भीड़
उदय गुप्ता
  • चंदौली,
  • 18 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST

प्रयागराज में चल रहे हैं महाकुंभ की वजह से एक तरफ जहां ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ हो रही है, वहीं दूसरी तरफ राइट टाइम चलने के लिए मशहूर राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें भी 12-12 घंटे लेट हो रही हैं. ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ होने और लेट लतीफी की वजह से यात्रियों का हाल बेहाल हो रहा है.

बता दें कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से होकर गुजरने वाली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों सहित दर्जनों महत्वपूर्ण ट्रेने 12-12 घंटे की देरी से चल रही हैं. ट्रेनों के इंतजार में यात्री त्राहिमाम कर रहे हैं. पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन दिल्ली-हावड़ा रेल रूट के बड़े स्टेशनों में शामिल है.

Advertisement

एक तरफ जहां इस स्टेशन पर महाकुंभ के श्रद्धालुओ की भीड़ है, वहीं दूसरी तरफ आम यात्रियों की भी जबरदस्त भीड़ है. चाहे रेलवे का प्लेटफॉर्म हो या फिर वेटिंग एरिया, हर तरफ यात्रियों की भीड़ ही भीड़ दिखाई दे रही है, जो अपनी-अपनी ट्रेनों का इंतजार कर रहे हैं.

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से होकर गुजरने वाली पटना राजधानी, भुवनेश्वर राजधानी, हावड़ा राजधानी और डिब्रूगढ़ राजधानी जैसी ट्रेनें 9 से 12 घंटे की देरी से चल रही हैं. राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों के अलावा ब्रह्मपुत्र मेल, मगध एक्सप्रेस, झारखंड एक्सप्रेस, जम्मू तवी सियालदह एक्सप्रेस, अमृतसर मेल और पुरुषोत्तम एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनें भी कई कई घंटे लेट हैं. 

राजधानी एक्सप्रेस का इंतजार कर रही ज्योति नाम की महिला यात्री ने बताया कि हम लोग 12 घंटे से ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं और हम लोगों को बहुत ही परेशानी हो रही है. हमें कोलकाता जाना है क्योंकि बच्चों के एग्जाम चल रहे हैं. हम लोग प्रयागराज गए थे लेकिन ट्रेन बहुत लेट हो गई है. 

Advertisement

वहीं, नीलेश नाम के यात्री ने बताया कि हम सियालदह राजधानी एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे हैं. ट्रेन अबतक 12 घंटे लेट हो चुकी है. हमारे ऑफिस की मीटिंग वगैरह सब मिस हो गई है. ऑफिस वर्क का बहुत नुकसान हो रहा है. कोई अल्टरनेट व्यवस्था भी नहीं है कि हम लोग जा सकें. 

एक अन्य यात्री संजय जैन ने बताया कि हम लोगों को काफी परेशानी हो रही है. ट्रेन कल रात में 1:00 बजे आने वाली थी, अभी दिन के 1:00 गए हैं, लेकिन नहीं आई. कोई अनाउंसमेंट भी नहीं हो रहा है, जब भी पूछो तो बताते हैं कि 2 घंटे में आ जाएगी. 2 घंटा लेट करते-करते 12 घंटा लेट हो गई. 

रांची राजधानी एक्सप्रेस का इंतजार कर रही गायत्री ने बताया कि हमारी ट्रेन 12 घंटे लेट हो गई है, बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है, हम लोग यहां पर ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं, हम तो परेशान हैं ही साथ ही साथ जो ट्रेन में लोग बैठे हैं वह लोग भी अलग परेशान हो रहे हैं. रेलवे से अपील है कि वह समय से अनाउंसमेंट करते रहे ताकि हम लोगों को जानकारी मिलती रहे. 

दुरंतो एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे एक यात्री ने बताया कि 4:25 पर दूरंतो एक्सप्रेस का टाइम था. लेकिन अभी तक ट्रेन नहीं आई. बताया जा रहा है कि ट्रेन प्रयागराज से डाइवर्ट हो गई है लेकिन ट्रेन कहां गई किसी को पता नहीं है. हम लोग टैक्स पेयर हैं और अच्छा टैक्स पे करते हैं. हमको रोक दे रहे है और जनरल पैसेंजर वाली ट्रेन को चला दे रहे हैं. राजधानी और दुरंतो एक्सप्रेस को पहले चलाना चाहिए, उसका ज्यादा किराया है. 

Advertisement

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से होकर गुजरने वाली कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनों का अपडेट- 

▪️ 12424 नई दिल्ली डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस 12 घंटे की देरी से चल रही है
▪️ 12314 नई दिल्ली सियालदह राजधानी एक्सप्रेस 12 घंटे की देरी से चल रही है
▪️ 12302 नई दिल्ली हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस 12 घंटे की देरी से चल रही है
▪️ 22812 नई दिल्ली भुवनेश्वर तेजस राजधानी एक्सप्रेस 12 घंटे की देरी से चल रही है
▪️12310 नई दिल्ली राजेंद्र नगर तेजस राजधानी एक्सप्रेस 12 घंटे की देरी से चल रही है
▪️ 22823 भुवनेश्वर नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस 12 घंटे लेट चल रही है
▪️22406 आनंद विहार भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस 9 घंटे की देरी से चल रही है
▪️14050 दिल्ली गोड्डा एक्सप्रेस 8 घंटे की देरी से चल रही है
▪️13152 जम्मूतवी सियालदह एक्सप्रेस 7 घंटे की देरी से चल रही है
▪️ 12394 नई दिल्ली पटना संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 10 घंटे की देरी से चल रही है
▪️12260 बीकानेर सियालदह दूरंतो एक्सप्रेस 8 घंटे की देरी से चल रही है
▪️12988 अजमेर सियालदह एक्सप्रेस 8 घंटे की देरी से चल रही है
▪️12818 आनंद विहार हटिया झारखंड एक्सप्रेस 7 घंटे की देरी से चल रही है
▪️12382 नई दिल्ली हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस 7 घंटे की देरी से चल रही है
▪️14620 पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 4 घंटे की देरी से चल रही है
▪️20802 नई दिल्ली इस्लामपुर मगध एक्सप्रेस 5 घंटे की देरी से चल रही है
▪️12802 नई दिल्ली पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 4 घंटे की देरी से चल रही है
▪️15657 नई दिल्ली कामाख्या ब्रह्मपुत्र मेल 4 घंटे की देरी से चल रही है
▪️19483 अहमदाबाद बरौनी एक्सप्रेस 4 घंटे की देरी से चल रही है
▪️12311 हावड़ा कालका नेताजी एक्सप्रेस 7 घंटे की देरी से चल रही है
▪️12321 हावड़ा मुंबई मेल 4 घंटे की देरी से चल रही है
▪️13005 हावड़ा अमृतसर मेल 6 घंटे की देरी से चल रही है
▪️12487 जोगबनी आनंद विहार सीमांचल एक्सप्रेस 7 घंटे की देरी से चल रही है
▪️12987 सियालदह अजमेर एक्सप्रेस 9 घंटे की देरी से चल रही है
▪️12505 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस 3 घंटे की देरी से चल रही है

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement