Advertisement

श्रद्धालुओं पर होगी पुष्प वर्षा, हेलिकॉप्टर से ले सकेंगे एरियल व्यू का आनंद... महाकुंभ की खास हैं तैयारियां

इस आयोजन को खास बनाने के लिए महाकुंभ मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं पर गुलाब के फूलों की पुष्प वर्षा होगी. उद्यान विभाग की ओर से गुलाब की पंखुड़ियां को हेलिकॉप्टर के माध्यम से संगम क्षेत्र में यानी पूरे 4000 हेक्टेयर के मेला क्षेत्र के श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा करने की तैयारी पूरी कर ली गई है.

महाकुंभ का पहला शाही स्नान आज है (फोटो- पीटीआई) महाकुंभ का पहला शाही स्नान आज है (फोटो- पीटीआई)
समर्थ श्रीवास्तव
  • लखनऊ ,
  • 13 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:39 AM IST

यूपी के प्रयागराज में आज से महाकुंभ मेले का शुभारंभ हो गया है. इस ऐतिहासिक आयोजन में गंगा, यमुना और कल्पित सरस्वती के संगम पर देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु अपनी आस्था लेकर पहुंचे हैं. इस बार महाकुंभ में करीब 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने का अनुमान है. पहला शाही स्नान आज है, इससे पहले ही संगम पर श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया.  

Advertisement

इस आयोजन को खास बनाने के लिए महाकुंभ मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं पर गुलाब के फूलों की पुष्प वर्षा होगी. उद्यान विभाग की ओर से गुलाब की पंखुड़ियां को हेलिकॉप्टर के माध्यम से संगम क्षेत्र में यानी पूरे 4000 हेक्टेयर के मेला क्षेत्र के श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा करने की तैयारी पूरी कर ली गई है. कुंभ मेला के उद्यान प्रभारी वीके सिंह ने बताया कि मुख्य स्नान पर्व पर गुलाब की पंखुड़ियां की वर्षा की पूरी तैयारी कर ली गई है. प्रत्येक स्नान पर्व पर लगभग 20 क्विंटल गुलाब की पंखुड़ियां से वर्षा की जानी है.  

हेलिकॉप्टर राइड से लें एरियल व्यू का आनंद

महाकुंभ के दौरान पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए हेलिकॉप्टर राइड की व्यवस्था की गई है. इसका किराया 3,000 रुपये से घटाकर मात्र 1,296 रुपये प्रति व्यक्ति कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी. यह 7-8 मिनट की हेलिकॉप्टर राइड आज से शुरू होगी, जिसमें पर्यटक प्रयागराज शहर के ऊपर से महाकुंभ मेले की भव्यता का हवाई नजारा ले सकेंगे.

Advertisement

ऐसे बुक करें टिकट

पर्यटन विभाग के बयान के अनुसार महाकुंभ की हेलिकॉप्टर राइड का आनंद मात्र 1,296 रुपये प्रति व्यक्ति में लिया जा सकता है, इस राइड को ऑनलाइन बुक करने की सुविधा www.upstdc.co.in पर उपलब्ध है और इसे भारत सरकार के उपक्रम पवन हंस द्वारा संचालित किया जाएगा. हेलिकॉप्टर राइड्स मौसम की स्थिति के अनुसार लगातार संचालित की जाएंगी. इसके साथ ही, उत्तर प्रदेश पर्यटन और संस्कृति विभाग ने मेले के स्थल पर जल और साहसिक खेलों की भी व्यवस्था की है. मेले के दौरान 24 से 26 जनवरी तक ड्रोन शो, वॉटर लेजर शो और अन्य मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा.


देशभर के जाने-माने कलाकार देंगे कुंभ में प्रस्तुति

40 दिनों तक चलने वाले इस मेले में देशभर के जाने-माने कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे. इसके साथ ही, यूपी दिवस का विशेष आयोजन भी किया जाएगा. 16 जनवरी को प्रसिद्ध गायक शंकर महादेवन गंगा पंडाल में प्रस्तुति देंगे. वहीं, 24 फरवरी को मेले के समापन पर मशहूर गायक मोहित चौहान अपनी प्रस्तुति देंगे. पर्यटन विभाग का यह कदम पर्यटकों के बीच कुंभ मेले की लोकप्रियता को और अधिक बढ़ाने का प्रयास है. 

पहले शाही स्नान का शुभ मुहूर्त 

महाकुंभ का पहला शाही स्नान आज पूर्णिमा के शुभ अवसर पर होगा. हिंदू पंचांग के अनुसार, पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 13 जनवरी यानी आज सुबह 5 बजकर 03 मिनट पर होगी और तिथि का समापन 14 जनवरी को अर्धरात्रि 3 बजकर 56 मिनट पर होगा. प्रयागराज कुंभ मेले में छह शाही स्नान होंगे. महाकुंभ मेला का पहला शाही स्नान 13 जनवरी यानी आज होगा. दूसरा शाही स्नान 14 जनवरी 2025 को मकर संक्रांति पर होगा, तीसरा स्नान 29 जनवरी 2025 को मौनी अमावस्या पर होगा, चौथा शाही स्नान 2 फरवरी 2025 को बसंत पंचमी पर होगा, पांचवां शाही स्नान 12 फरवरी 2025 को माघ पूर्णिमा पर होगा और आखिरी शाही स्नान 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि पर होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement