
प्रयागराज महाकुंभ में आईआईटी बाबा के नाम से मशहूर हुए अभय सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं. वजह है उनका बदला हुआ लुक. उन्होंने अपनी दाढ़ी कटवा ली है, अब वो क्लीन शेव हो गए हैं. हालांकि, उन्होंने अपने लंबे बाल बरकरार रखे हैं. जब 'आजतक' ने उनसे इस बाबत सवाल पूछा तो अभय सिंह ने कहा कि मैं ऐसा करता रहता हूं. दो-तीन महीने में जब भी दाढ़ी बढ़ जाती है तो कटवा लेता हूं. अभय कहते हैं कि मैंने रात में ही महादेव को बोल दिया था कि कल शेव करेंगे... रूप चेंज करेंगे, तो आज करवा लिया.
बता दें कि अभय सिंह जब महाकुंभ में पहुंचे थे तब उनकी चेहरे पर बड़ी-बड़ी दाढ़ी थी. मगर अब उन्होंने इसे कटा लिया है. इसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा- मैं ऐसा करता रहता हूं, पहले भी किया है. जब मैं इस यात्रा में आया था तब महादेव ने मुझे दो ही चीज बोली थीं- एक जगह पर एक ही रात रुकना है और सिर्फ आगे बढ़ना है...जितना भी चला जाए... एक किलोमीटर, दो किलोमीटर... चलना है. दो-तीन महीने हो गए, दाढ़ी बड़ी हो गई, शेव करा लिया, पहले भी कराता था.
वहीं, अभय सिंह ने कान में कुंडल पहनने का कारण बताते हुए कहा- मैं ये सारी चीजें इसलिए नहीं करता क्योंकि ये सब कोई सन्यासी करता है, बल्कि मैं इसलिए करता हूं क्योंकि आध्यात्म के अंदर इन टूल्स का प्रयोग होता है. फिर चाहे वो माला पहनना हो, तिलक लगाना हो या फिर धोती पहनना हो... ये सब मुझे फंक्शनल लगता है, इसलिए मैं ऐसा करता हूं.
गौरतलब हो कि 'आईआईटीएन बाबा' अभय सिंह का यह बदला हुआ हुलिया देख उनके चाहने वालों को उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा है. अभय का कहना है कि वह हर कुछ दिनों बाद अपने रूप को बदलते रहते हैं. फिलहाल, उनका नया लुक सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- क्या महाकुंभ छोड़ चले गए थे IITian बाबा अभय सिंह? अब सामने आए और खुद बताई सच्चाई
आपने क्लीव शेव वाला गेटअप क्यों अपनाया? इस सवाल के जवाब में अभय सिंह का कहना है कि मैंने दाढ़ी और मूंछ रखी थी तो लोग मुझे 'आईआईटी वाले बाबा' बोल रहे थे. भगवान शंकर और भगवान श्रीकृष्ण ने भी दाढ़ी नहीं रखी थी लेकिन उनको कोई 'श्रीकृष्ण बाबा' नहीं बोलता. इसीलिए मैंने भी खुद को क्लीन शेव कर लिया. वैसे भी भगवान तो हम सभी के अंदर ही हैं. 'अहम ब्रह्मास्मि' वाली बात तो शंकराचार्य ने भी कही थी.