Advertisement

'वक्फ की जमीन पर लग रहा महाकुंभ', AIMJ के अध्यक्ष बरेलवी का बड़ा दावा

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात (AIMJ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि महाकुंभ वक्फ की जमीन पर लग रहा है.

AIMJ के अध्यक्ष बरेलवी का बड़ा दावा AIMJ के अध्यक्ष बरेलवी का बड़ा दावा
कृष्ण गोपाल राज
  • बरेली,
  • 05 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:15 PM IST

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात (AIMJ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ को लेकर बयान दिया है. बरेलवी ने कहा कि प्रयागराज के निवासी सरताज ने दावा किया है कि कुंभ के मेले की जहां तैयारियां की जा रही हैं वो जमीन वक्फ की है. ये जमीन लगभग 55 वीघा है.

मुसलमानों ने बड़ा दिल दिखाते हुए कोई आपत्ति नहीं की है. कुंभ मेले के सारे इंतजाम इसी वक्फ की जमीन पर हो रहे हैं. मगर दूसरी तरफ अखाड़ा परिषद और दूसरे बाबा लोग मुसलमानों के प्रवेश पर पाबंदी लगा रहे हैं. ऐसे में बाबाओं को मुसलमानों की तरह बड़ा दिल दिखाना होगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 3 फीट 8 इंच कद, 32 साल से नहीं किया स्नान... महाकुंभ में पहुंचे लिलिपुट बाबा की रहस्यमयी कहानी

मौलाना बोले मुसलमानों ने दिखाया है बड़ा दिल

बरेलवी ने आगे कहा कि मुसलमान ने हमेशा बड़ा दिल दिखाया है. अखाड़ा परिषद साधु, संन्यासियों ने मुसलमानों के कुंभ मेले के प्रवेश पर रोक लगाया है. प्रयागराज के मुसलमानों में एक का नाम सरताज है. उन्होंने इस बात की जानकारी दी कि अलानिया तौर पर जमीन के बहुत सारे हिस्से पर जो शामियाना तंबू आदि लगाया गया है वह वक्फ की जमीन है. वहां के मुसलमानों की जमीन है. दरियादिली देखिए मुसलमान की कि कभी भी मुसलमान ने खरंजे रास्ते आदि को मना नहीं किया. जबकि अखाड़ा परिषद मुसलमान के प्रवेश पर ठेला लगाने पर मना कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: 32 साल से नहीं किया स्नान... महाकुंभ में पहुंचे इन अनोखे संत के हठयोग से सब हैरान, देखें

Advertisement

ऐसे में वहां पर मुसलमान एंट्री नहीं करेगा. बड़ा दिल दिखाते हुए मुसलमान ने कोई आपत्ति नहीं की. जबकि 55 बीघा की जमीन वक्फ की है. जिस पर कुंभ मेला लग रहा है. ऐसे में साधु-संतों को इस सोचना चाहिए और तमाम बातों पर गर्व करना चाहिए.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement