Advertisement

महाकुंभ में महाशिवरात्रि से पहले श्रद्धालुओं का सैलाब, 25 KM तक महा-जाम, रेंग रहीं गाड़ियां

प्रयागराज महाकुंभ में 26 फरवरी को आखिरी स्नान है. यानि कि महाशिवरात्रि के बाद मेला खत्म हो जाएगा. यही वजह है कि बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंच रहे हैं. जिसके चलते 25 किलोमीटर तक का जाम लग गया है और गाड़ियां रेंग रही हैं.

प्रयागराज महाकुंभ में लगा भीषण जाम प्रयागराज महाकुंभ में लगा भीषण जाम
कुमार अभिषेक
  • प्रयागराज,
  • 23 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:29 AM IST

प्रयागराज महाकुंभ में 26 फरवरी यानि कि महाशिवरात्रि के दिन आखिरी स्नान है. ऐसे में श्रद्धालुओं के बीच संगम में पुण्य की डुबकी लगाने की होड़ मच गई है. जिसके चलते यहां बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ रही है. 23 फरवरी को मेला खत्म होने से पहले का आखिरी वीकेंड है. ऐसे में रविवार को भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पुण्य की डुबकी लगाने पहुंचे हैं. हालांकि इस दौरान उन्हें जाम का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement

25 किलोमीटर तक लगा लंबा जाम

प्रयागराज महाकुंभ में लोग अपने पर्सनल वाहन से भी पहुंचे हैं. जिसके चलते यहां करीब 25 किलोमीटर का जाम लग गया है. ऐसे में वाहन सड़क पर रेंग रहे हैं. जाम के चलते सबसे ज्यादा बुजुर्ग, बच्चों और महिलाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. 

यह भी पढ़ें: Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि से पहले प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़, कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर लगा जाम

पुलिस प्रशासन मुस्तैद, ड्रोन से की जा रही निगरानी

महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. प्रयागराज जोन के आईजी प्रेम गौतम, एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव, एएसपी राजेश सिंह सहित भारी पुलिस बल हाईवे पर ट्रैफिक को व्यवस्थित करने के लिए तैनात किया गया है. ट्रैफिक नियंत्रण और सुरक्षा के लिए पुलिस द्वारा हाईवे की ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है.

Advertisement

डायवर्जन प्लान लागू, पार्किंग की विशेष व्यवस्था

श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए ट्रैफिक को सुचारू रूप से नियंत्रित करने के लिए डायवर्जन प्लान लागू किया गया है. प्रशासन द्वारा कोखराज बाईपास से फाफामऊ बेला कछार पार्किंग तक सभी गाड़ियों को डायवर्ट किया जा रहा है. इससे श्रद्धालु आसानी से महाकुंभ पहुंच सकें और स्नान कर सकें.

अब तक 60 करोड़ से ज्यादा लोगों ने किया स्नान

प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा 60 करोड़ के पार पहुंच गया है. महाकुंभ में लगातार उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अनुकूल वातावरण का ही परिणाम है कि महाकुंभ 2025 प्रयागराज में अब तक 60 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आस्था की पवित्र डुबकी लगा चुके हैं.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement