Advertisement

Maharajganj: मंदिर के पास पेड़ से लटकता मिला युवती का शव, पुजारी पर शारीरिक शोषण और हत्या का आरोप, FIR दर्ज

महराजगंज जिले में राजनैतिक रसूख रखने वाले एक पुजारी पर युवती का शारीरिक शोषण और हत्या करने का आरोप लगा है. पुलिस ने आरोपी पुजारी के विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

महाराजगंज: पुजारी पर लगे गंभीर आरोप (आरोपी बीच में) महाराजगंज: पुजारी पर लगे गंभीर आरोप (आरोपी बीच में)
अमितेश त्रिपाठी
  • महराजगंज ,
  • 18 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 2:23 PM IST

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में राजनैतिक रसूख रखने वाले एक पुजारी पर युवती का शारीरिक शोषण और हत्या करने का आरोप लगा है. पुलिस ने आरोपी पुजारी के विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी के बड़े नेताओं से संबंध हैं और वो लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रहा था. लेकिन आचार संहिता लगने के ऐन वक्त पर मंदिर के समीप पेड़ से लटकता युवती का शव मिलने से सनसनी मच गई है. 

Advertisement

दरअसल, घुघली थाना क्षेत्र के बल्लो स्थित आरोपी पुजारी के मंदिर से कुछ दूरी पर शनिवार को शीशम के पेड़ से लटकता युवती का शव मिला है. युवती के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर मंदिर के पुजारी पर बेटी का शारीरिक शोषण करने और हत्या कर शव को पेड़ से लटकाने का आरोप लगाया है. 

पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी पुजारी और उसके सहयोगियों के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. घटना के बाद से ही सभी आरोपी फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश में दबिश दे रही है. 

घुघली थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले पीड़ित ने पुलिस से बताया है कि बेटी पूजा करने के लिए बल्लो खास गांव स्थित बल्लो धाम मंदिर में जाती थी. मंदिर का पुजारी बेटी पर तंत्र विद्या की बात कहकर मंदिर में उसे जबरदस्ती रोक लेता था. जब वह बेटी को मंदिर से बुलाने जाता तो पुजारी तंत्र-मंत्र की धमकी देकर उन्हें डराता धमकाता था. कुछ दिन पहले बेटी ने बताया की पुजारी उसका शारीरिक शोषण करता है. एक दिन वह मंदिर तो गई पर घर नहीं लौटी. इस बीच 16 मार्च की सुबह उन्हें मोबाइल फोन के जरिए सूचना मिली कि बेटी का शव मंदिर से थोड़ी दूर स्थित एक शीशम के पेड़ से लटक रहा है. 

Advertisement

झाड़-फूंक तंत्र विद्या कर बीमारियों को ठीक करने का करता था दावा

लोगों ने बताया कि आरोपी बाबा विजय कुमार मिश्र मंदिर पर आने वाले लोगों को झाड़ फूंक के जरिए ठीक करने का दावा करता था. फिर उन्हें झांसा में लेकर लंबे समय तक आर्थिक दोहन करता था. बात न मानने पर तंत्र मंत्र की धमकी देकर लोगों को डराता और धमकाता भी देता था. बाबा के राजनैतिक रसूख से डर कर लोग किसी से शिकायत नही करते थे, लेकिन युवती की हत्या के बाद आरोपी बाबा पर सवाल खड़े होने लगे हैं. 

राजनैतिक द्वेष के चलते फंसाने की साजिश: आरोपी पुजारी

आरोपी विजय ने कहा कि मेरे बढ़ते राजनैतिक कद को लोग पचा नही पा रहे हैं इसलिए मेरे खिलाफ साजिश की जा रही है. यह घटना एक संयोग मात्र है जिससे मेरा कोई लेना देना नहीं है. लोग मेरे विरुद्ध साजिश रच रहे हैं. 

मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही: डिप्टी एसपी

 सदर क्षेत्राधिकारी आभा सिंह ने कहा कि मामले में पिता की तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मंदिर के पुजारी विजय कुमार मिश्र और उसके अन्य सहयोगियों के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर ली गई है. जांच की जा रही है. जांच के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement