Advertisement

पेड़ से बांधकर पीटा, चीख ना पाए इसलिए मुंह में आम ठूंसा... महराजगंज में बगीचे से फल तोड़ने पर बच्चों से बर्बरता

Maharajganj News: मासूमों की चीख-पुकार किसी को ना सुनाई दे इसके लिए बगीचे के गार्ड ने उनके मुंह में आम ठूंस दिया. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी के खिलाफ़ एक्शन लिया. 

महराजगंज में बच्चों से बर्बरता महराजगंज में बच्चों से बर्बरता
अमितेश त्रिपाठी
  • महराजगंज ,
  • 12 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 10:59 AM IST

यूपी के महराजगंज में आम बीनने गए तीन मासूम बच्चों को बगीचे के रखवाले ने खौफनाक सजा दे डाली. बार-बार मना करने के बावजूद नहीं मानने पर बगीचे के रखवाले ने बच्चों को रस्सी के सहारे पेड़ से बांधकर उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी. इतना ही नहीं मासूमों की चीख-पुकार किसी को ना सुनाई दे इसके लिए उनके मुंह में आम ठूंस दिया. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी के खिलाफ़ एक्शन लिया. 

Advertisement

बता दें कि चौक थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पिपरिहा गुरु गोविन्द राय में महज आम बीनने के आरोप में तीन बच्चों को बगीचे के रखवाले ने तालीबानी सजा दे डाली. बाग के रखवाले ने तीनों बच्चों को पकड़कर उन्हें पेड़ से बांध दिया और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. बच्चे जब पिटाई से रोने लगे तब उनके मुंह में आम ठूंस दिया. ताकि बाहरी व्यक्ति को आवाज नया सुनाई दे. 

साथ ही उसने बच्चों को बगीचे में दुबारा न आने की शख्त हिदायत भी दी. दुबारा आने पर इससे भी अधिक यातना भुगतने की चेतावनी देते हुए उन्हें छोड़ दिया.लेकिन इस पूरे घटनाक्रम का किसी ने वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद तीनों बच्चों की मां ने चौक थाना पहुंचकर आरोपित के खिलाफ तहरीर दी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया. 

Advertisement

थानाध्यक्ष चौक प्रशांत पाठक ने बताया कि मासूमों की पिटाई करने वाले के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है साथ ही उसे जेल भेज दिया गया है. वीडियो में वह बच्चों पर बर्बरता करता नजर आ रहा था. आरोपी पर मारपीट, गाली-गलौज व धमकी देने का मुकदमा पंजीकृत किया गया है. अग्रिम कार्रवाई प्रचलित है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement