Advertisement

16 साल की दलित लड़की से रेप करने वाले तीन दोषियों को आजीवन कारावास, कोर्ट ने लगाया 35-35 हजार का जुर्माना

19 साल पहले महराजगंज की रहने वाली एक दलित लड़की को नेपाल ले जाकर रेप किया गया था. इस मामले में कोर्ट ने तीनों दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है. इसके अलावा 35-35 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.

महराजगंज में दलित लड़की से रेप करने वाले तीन दोषियों को आजीवन कारावास महराजगंज में दलित लड़की से रेप करने वाले तीन दोषियों को आजीवन कारावास
aajtak.in
  • महराजगंज,
  • 17 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:05 PM IST

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले की एक स्पेशल कोर्ट ने 19 साल पुराने नाबालिग दलित लड़की से रेप के मामले में तीन दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुना दी. इसके साथ ही तीनों आरोपियों को 35-35 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. 

महराजगंज की कोर्ट के स्पेशल जज (SC/ST अत्याचार निवारण अधिनियम) संजय मिश्रा ने सोमवार को तीनों दोषियों को सजा सुनाई. एडिशनल जिला सरकारी वकील पूर्णेन्दु त्रिपाठी ने इस मामले में अमजद (46), समशाद (48) और इरशाद (51) को आजीवन सजा के साथ 35-35 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया.  

Advertisement

19 साल पुराने केस में कोर्ट ने सुनाई सजा

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अगर दोषी जुर्माना नहीं भरना चाहते हैं तो फिर उन्हें जेल में दो महीने की अतिरिक्त सजा काटनी होगी. ये मामला 15 जनवरी 2005 का है, जब महराजगंज के नौतनवा इलाके में एक शिकायत के आधार पर एससी/एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम और आईपीसी के बलात्कार के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया था.  

नेपाल में ले जाकर किया था रेप

नाबालिग पीड़िता के भाई ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा था कि तीनों आरोपी उसकी बहन को बहला-फुसलाकर नेपाल ले गए थे. जहां उसके साथ तीनों ने बलात्कार किया था. इस 19 साल पुराने मामले में कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए तीनों आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement