Advertisement

डिंपल यादव की जीत के बाद चाचा शिवपाल की हुंकार, मुट्ठी अब बंध चुकी है 2027 तक रहूंगा एक्टिव

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में डिंपल यादव (Dimple Yadav) को मिले रिकॉर्ड वोटों पर उनके चाचा शिवपाल ने हुंकार भरी है. उन्होंने कहा है कि मेरी भविष्यवाणी सच साबित हुई है. उन्होंने आगे कहा कि जसवंत नगर के मतदाताओं ने यहां का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि अब पूरा परिवार एक हो चुका है, अब जो भी जिम्मेदारी मुझे दी जाएगी, उसे निभाऊंगा.

डिंपल की जीत के बाद शिवपाल की हुंकार. डिंपल की जीत के बाद शिवपाल की हुंकार.
कुमार अभिषेक
  • सैफई,
  • 08 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:05 PM IST

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में हुए उप चुनाव में डिंपल यादव (Dimple Yadav) की रिकॉर्ड वोटों से जीत हुई है. इस जीत पर शिवपाल सिंह यादव ने हुंकार भरते हुए कहा है कि मेरी बात सही साबित हुई है. जसवंत नगर ने इस चुनाव में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 

शिवपाल सिंह ने कहा कि उत्पीड़न के खिलाफ यह जनता की जीत है. उन्होंने कहा कि जनता को जितना प्रताड़ित और उत्पीड़ित किया गया है, उसी का जवाब इस चुनाव में जनता ने दिया है.

Advertisement

जीत के बाद बातचीत में शिवपाल यादव ने कहा कि मैंने चुनाव से पहले जो बात कही थी, वह इस चुनाव परिणाम में सच हो गई है. उन्होंने कहा कि अब लोहियावादी अंबेडकरवादी चरणसिंह वादी सभी एक हो रहे हैं और इसका असर आने वाले वक्त में और दिखाई देगा.

इस दौरान शिवपाल बोले कि देखिए अब हमारी मुट्ठी बंध चुकी है, हम सभी एक हैं. पूरा परिवार एक है और मुझे जो जिम्मेदारी दी जाएगी, मैं उसे निभाऊंगा, वह कोई भी जिम्मेदारी हो.

शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि प्रसपा और सपा भी एक हो जाएगी, पूरा परिवार एक है. उन्होंने आगे कहा कि मैं 2027 तक प्रदेश की राजनीति में ही रहूंगा. मुझे राष्ट्रीय राजनीति नहीं जाना. ऐसे में प्रदेश में पार्टी के तरफ से जो मुझे जिम्मेदारी मिलेगी, वो मैं निभाऊंगा.

शिवपाल यादव ने किया ट्वीट

Advertisement

इस बीच मैनपुरी में जबरदस्त कामयाबी पर शिवपाल यादव ने ट्वीट किया है. शिवपाल ने ट्वीट कर लिखा, मैनपुरी संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं से मिले आशीर्वाद, स्नेह और अपार जनसमर्थन के लिए सम्मानित जनता, शुभचिंतकों, मित्रों और कर्मठ कार्यकर्ताओं का हृदय से आभार. जसवंत नगर की सम्मानित जनता की ओर से डिंपल यादव को दिए गए आशीर्वाद के लिए जसवंत नगर वासियों का सहृदय धन्यवाद.

नतीजों को लेकर क्या बोले थे शिवपाल सिंह यादव

शिवपाल सिंह यादव ने नतीजों से पहले कहा था कि डिंपल यादव पुराने रिकॉर्ड तोड़ेंगी. उन्होंने कहा था कि अगर वे रिकॉर्ड वोटों से जीतीं, तो इसका श्रेय मुझे भी जाएगा, लेकिन मुझसे ज्यादा नेताजी को जाएगा, क्योंकि जनता नेताजी को श्रद्धांजलि के रूप में अपना वोट देना चाहती है.

उन्होंने कहा था कि जो हमारा विकास का मॉडल रहा है, वह लोगों ने देखा है. हमने विकास किया है, इस वजह से जनता हमारे साथ है. देखिए हम लोग अब साथ हैं और अब आज ही नहीं हमेशा हमेशा के लिए साथ हूं और इसी तरीके से साथ रह कर के हम लोग हमेशा राजनीति करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement