Advertisement

'अपने घरों में न सोएं...', मैनपुरी के सपा नेताओं को डिंपल यादव की सलाह, सता रहा ये डर

डिंपल यादव रविवार को भोगांव में चुनाव प्रचार करने पहुंची थीं. यहां उन्होंने सभा में कहा कि सपा नेताओं और अपने युवा मित्रों से कहना चाहती हूं कि 4 दिसंबर को प्रशासन आप पर सख्त कार्रवाई करेगा. 4 दिसंबर को आप अपने घरों में न सोएं. 5 दिसंबर को आप वोट डालें और 6 दिसंबर को प्रशासन यहां से चला जाएगा. कोई आपको छू भी नहीं सकेगा.

डिंपल यादव (फाइल फोटो- पीटीआई) डिंपल यादव (फाइल फोटो- पीटीआई)
aajtak.in
  • मैनपुरी,
  • 28 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:23 AM IST

मैनपुरी उपचुनाव में सपा उम्मीदवार डिंपल यादव ने दावा किया कि बीजेपी प्रशासन के जरिए सपा के स्थानीय नेताओं को प्रताड़ित कर सकती है. डिंपल यादव ने सपा नेताओं को सलाह दी है कि वे वोटिंग से एक दिन पहले रात में अपने घरों में न सोएं. सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद से मैनपुरी सीट खाली हुई है. मैनपुरी सीट पर 5 दिसंबर को वोटिंग होनी है. जबकि नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे. 

Advertisement

6 दिसंबर को प्रशासन चला जाएगा- डिंपल

डिंपल यादव रविवार को भोगांव में चुनाव प्रचार करने पहुंची थीं. यहां उन्होंने सभा में कहा कि सपा नेताओं और अपने युवा मित्रों से कहना चाहती हूं कि 4 दिसंबर को प्रशासन आप पर सख्त कार्रवाई करेगा. 4 दिसंबर को आप अपने घरों में न सोएं. 5 दिसंबर को आप वोट डालें और 6 दिसंबर को प्रशासन यहां से चला जाएगा. कोई आपको छू भी नहीं सकेगा. डिंपल ने महिलाओं से भी वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि प्रशासन महिलाओं पर सख्ती नहीं दिखा सकता. डिंपल ने कहा, आप महिलाशक्ति हैं. आप लड़ सकती हैं. आप बाहर निकलिए और वोट करिए. 

डिंपल ने दावा किया कि उन्हें एक वृद्ध नागरिक ने बताया कि यहां प्रशासन उपचुनाव लड़ रहा है. डिंपल ने कहा, मैंने उनसे कहा कि एक तरफ प्रशासन चुनाव लड़ रहा है, तो दूसरी ओर मैनपुरी के लोग हैं, जो नेताजी के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. डिंपल ने कहा, ये मेरा चुनाव नहीं है. यह लोगों का चुनाव है. यह नेताजी के लिए आपके सम्मान का चुनाव है. मुझे विश्वास है कि मैनपुरी नेताजी को सम्मान और श्रद्धांजलि देगा. 

Advertisement

सपा ने मैनपुरी डीएम के खिलाफ की शिकायत

उधर, सपा के प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग से मुलाकात की और मैनपुरी डीएम और एसएसपी को चुनाव ड्यूटी से हटाने की मांग की. सपा का आरोप है कि वे प्रशासन की ताकत का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. सपा नेताओं का आरोप है कि डीएम अविनाश राय और एसएसपी जय प्रकाश सिंह ग्राम प्रधानों, ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्यों और अन्य पर बीजेपी को वोट देने के लिए दबाव डाल रहे हैं. सपा का कहना है कि इन अधिकारियों के रहते मैनपुरी में स्वतंत्र चुनाव नहीं हो सकता. 
 
डिंपल यादव ने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि यह सच्चाई है कि यह क्षेत्र नेताजी का क्षेत्र है. आप इस सच्चाई को छिपा नहीं सकते. यह तथ्य और सच्चाई है. हम इसी सच्चाई के साथ लोगों तक जा रहे हैं. डिंपल ने कहा कि लोगों को पता है कि नेताजी ने यहां तमाम विकास कार्य किए हैं और लोग इस चुनाव में इसका सम्मान करेंगे. 

क्या चुनाव की वजह से यादव परिवार एक याद आया है और बाद में फिर से अलग हो सकता है? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि हमें परिवार के बारे में अनुमान नहीं लगाना चाहिए. हमें जनता से जुड़े मामलों पर जमीनी स्तर पर काम करना चाहिए. 

Advertisement

शिवपाल और अखिलेश आए साथ 

इससे पहले अखिलेश यादव और डिंपल यादव ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी चीफ शिवपाल यादव से मुलाकात की थी. इसके बाद शिवपाल यादव ने डिंपल यादव का समर्थन करने और चुनाव प्रचार का ऐलान किया था. शिवपाल यादव ने हाल ही में कहा था कि डिंपल यादव ने उन्हें फोन करके उनके लिए प्रचार करने के लिए कहा था. मैनपुरी संसदीय क्षेत्र में 5 विधानसभा सीटें मैनपुरी, भोगांव, किश्नी, करहल और जसवंत नगर आती हैं. अखिलेश यादव करहल से जबकि शिवपाल यादव जसवंत नगर से विधायक हैं.  
 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement