Advertisement

'पुलिस बुलाए तो जाना मत और पकड़ में भी आना मत'...शिवपाल यादव की सपा कार्यकर्ताओं को सलाह

शिवपाल यादव ने कहा कि हमारी लड़ाई बीजेपी से नहीं, पूरी सरकार से है. प्रशासन और अधिकारियों से भी है. उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को गुंडई नहीं करने की सलाह दी. शिवपाल यादव ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि कोई गाली भी दे तो उसे बर्दाशत कर लेना, लेकिन पुलिस की पकड़ में मत आना.

शिवपाल यादव ने अखिलेश का 'छोटे नेताजी' दिया नाम. शिवपाल यादव ने अखिलेश का 'छोटे नेताजी' दिया नाम.
कुमार अभिषेक/संजय शर्मा
  • मैनपुरी,
  • 30 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:02 PM IST

मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव में प्रचार करने पहुंचे शिवपाल यादव ने अपने कार्यकर्ताओं को खास सलाह दी है. शिवपाल यादव ने कहा कि अगर कहीं झगड़ा हो रहा हो, तो झगड़ा निपटाने मत जाना, क्योंकि अगर उसमें पड़े तो जेल चले जाओगे. इतना ही नहीं शिवपाल ने कहा कि अगर पुलिस बुलाए तो भी मत जाना और पुलिस की पकड़ में भी मत आना. 

Advertisement

शिवपाल यादव ने कहा कि हमारी लड़ाई बीजेपी से नहीं, पूरी सरकार से है. प्रशासन और अधिकारियों से भी है. उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को गुंडई नहीं करने की सलाह दी. शिवपाल यादव ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि कोई गाली भी दे तो उसे बर्दाशत कर लेना, लेकिन पुलिस की पकड़ में मत आना. उन्होंने कार्यकर्ता से कहा कि कहीं झगड़ा हो रहा हो, तो उसे भी निपटाने के लिए नहीं जाएं. नहीं तो प्रशासन उन्हें जेल में बंद कर देगा. 

शिवपाल ने अखिलेश को दिया नया नाम

इतना ही नहीं शिवपाल यादव ने जनसभा में अखिलेश यादव को नया नाम दिया. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से मुलायम सिंह यादव को नेताजी कहकर बुलाते थे. उसी तरह से आज से अखिलेश यादव को छोटे नेताजी के नाम से बुलाया जाएगा. इस दौरान शिवपाल यादव ने बीजेपी के मैनपुरी से उम्मीदवार रघुराज शाक्य की तुलना बैलगाड़ी के नीचे चलने वाले कुत्ते से की. 

Advertisement

मैनपुरी लोकसभा सीट पर मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद उपचुनाव हो रहा है. सपा ने इस सीट से डिंपल यादव को टिकट दिया है. जबकि बीजेपी ने रघुराज शाक्य को टिकट दिया है. 

सपा ने चुनाव आयोग में की शिकायत

समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग में मैनपुरी और रामपुर उपचुनाव को लेकर शिकायत की है. सपा ने सरकारी तंत्र पर भेदभाव और तरफदारी का आरोप लगाया है.  पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव ने चुनाव आयोग से निष्पक्ष चुनाव की अपील की. इससे पहले सपा ने प्रशासनिक अफसरों पर बीजेपी के समर्थन में वोट डालने के लिए लोगों पर दबाव बनाने का आरोप लगाया था. 

डिंपल ने भी दी थी सपा कार्यकर्ताओं को सलाह

इससे पहले सपा उम्मीदवार डिंपल यादव ने भी सपा के कार्यकर्ताओं को अपने घर में न सोने की सलाह दी थी. डिंपल यादव ने भोगांव में चुनाव जनसभा में कहा था कि मैं अपने युवा मित्रों से कहना चाहती हूं कि 4 दिसंबर को प्रशासन आप पर सख्त कार्रवाई करेगा. 4 दिसंबर को आप अपने घरों में न सोएं. 5 दिसंबर को आप वोट डालें और 6 दिसंबर को प्रशासन यहां से चला जाएगा. कोई आपको छू भी नहीं सकेगा. डिंपल ने महिलाओं से भी वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि प्रशासन महिलाओं पर सख्ती नहीं दिखा सकता. डिंपल ने कहा, आप महिलाशक्ति हैं. आप लड़ सकती हैं. आप बाहर निकलिए और वोट करिए.

 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement