Advertisement

'नानी नहीं, ये मेरी पत्नी है...' 8 साल के बच्चे ने सुनाई पुनर्जन्म की कहानी

मैनपुरी (Mainpuri) के मंगलपुर गांव का रहने वाला 8 वर्षीय इन दिनों खूब सुर्खियों में है. दरअसल, यह बच्चा अपनी ही मां को अपनी बेटी और नानी को पत्नी बता रहा है. परिवार ने पहले बच्चे की बातों को गंभीरता से नहीं लिया. लेकिन जब उसने उन सभी सच्ची घटनाओं का जिक्र किया जो कि उसके जन्म से पहले की थीं तो परिवार भी हैरान रह गया.

आर्यन खुद को बता रहा मनोज मिश्रा. आर्यन खुद को बता रहा मनोज मिश्रा.
पुष्पेंद्र सिंह
  • मैनपुरी,
  • 17 जून 2023,
  • अपडेटेड 12:35 PM IST

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले (Mainpuri) से पुनर्जन्म (Rebirth) का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, यहां आठ साल के बच्चे ने अपनी ही नानी को अपनी पत्नी बताया. कहा कि ये मेरी नानी नहीं बल्कि मेरी पत्नी हैं और मैं इनका पति हूं. परिवार ने जैसे ही बच्चे के मुंह से यह शब्द सुने तो पहले उन्होंने इसे मजाक समझा.

Advertisement

लेकिन जब उसने ऐसी घटनाओं का जिक्र किया जो कि असल में हुई थीं और वो भी उसके जन्म से पहले, तो परिवार के सभी लोग हैरान रह गए.

पुनर्जन्म का यह विचित्र मामला एलाउ थानाक्षेत्र के मंगलपुर गांव का है. 15 जून को आठ साल का आर्यन दुबे अपनी मां के साथ ननिहाल रतनपुर आया. मां ने कहा कि चलो नानी के पैर छुओ, तो आर्यन नाराज हो गया. उसने कहा कि यह मेरी नानी नहीं बल्कि मेरी पत्नी है. वहीं, मामा को आर्यन ने अपना बेटा बताया.

परिवार ने पहले आर्यन की बातों को हल्के में लिया. लेकिन बच्चा भी अपनी जिद पर अड़ा रहा. फिर उसने वो सारी घटनाएं बतानी शुरू कीं जो पहले हो चुकी हैं वो भी उसके जन्म से पहले. आर्यन ने बताया कि उसका नाम मनोज मिश्रा था. आठ साल पहले यानि 9 जनवरी 2015 को जब वो अपने खेत में काम करने गया था तो वहां उसे एक छेद दिखा. खेता का सारा पानी उस छेद में जा रहा था.

Advertisement

जैसे ही उसने पैर से उस छेद को बंद करने की कोशिश की तो उसे सांप ने डस लिया. इससे वह बेहोश हो गया और अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई. बच्चे के मुंह से यह बात सुनते ही परिवार हैरान रह गया. क्योंकि असल में यह घटना हुई थी और बच्चे के नाना का नाम ही मनोज मिश्रा है.

आर्यन दुबे यहीं नहीं रुका. उसने बताया कि उसकी जब मौत हुई थी तो उस समय उसकी बेटी रंजना (आर्यन की मां) गर्भवती थी. फिर उसकी मौत के पश्चात तेहरहवीं के दिन बेटी रंजना ने बेटे को जन्म दिया.

अब इतने छोटे बच्चे को इतना सब कैसे पता हो सकता है वो भी उसके जन्म से पहले की सच्ची घटनाएं? इसे लोग पुनर्जन्म की सच्ची घटना बता रहे हैं. वहीं, आर्यन भी अपनी नानी नीरज मिश्रा को पत्नी मामा अनुज और अजय को बेटा बता रहा है और अपनी ही मां रंजना को अपनी बेटी बता रहा है.

आर्यन के मामा अजय ने बताया कि वह जब 4 साल का था तब से अपनी मां को अपनी बेटी बताता आ रहा है. लेकिन हम लोगों ने कभी इस बात पर इतना गौर नहीं किया. मगर इस बार उसने जो बातें बताई हैं उससे हम लोग भी हैरान हैं. यही नहीं, इसके अलावा भी आर्यन ने मनोज मिश्रा से जुड़ी कई और बातें बताई हैं जो कि सिर्फ उसकी नानी नीरज मिश्रा को ही पता थीं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement