Advertisement

मैनपुरी में श्मशान घाट पर सपा विधायक का धरना, जानिए क्या है वजह

मैनपुरी जिले की मंछना ग्राम पंचायत का शिवसिंहपुर गांव उस वक्त चर्चा में आ गया, जब सपा विधायक बृजेश कठेरिया श्मशान में धरने पर बैठ गए. दलितों की जमीन के कब्जे को लेकर पीड़ितों के साथ गांव के ही श्मशान में धरने पर बैठ गए. विधायक बृजेश कठेरिया ने एसडीएम भोगांव पर भी सुनवाई न करने का आरोप लगाया है.

धरने पर बैठे सपा विधायक बृजेश कठेरिया धरने पर बैठे सपा विधायक बृजेश कठेरिया
पुष्पेंद्र सिंह
  • मैनपुरी,
  • 17 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:14 AM IST

मैनपुरी में समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक बृजेश कठेरिया श्मशान घाट पर धरने पर बैठ गए. विधायक बृजेठ कठेरिया का आरोप है कि कुछ दबंग दलितों की जमीन कब्जा कर रहे हैं. पीड़ितों की सुनवाई न होने पर भूमाफियाओं के खिलाफ धरने पर बैठ गए. सपा विधायक ने कहा कि मैंने एसडीएम को 35 बार फोन किया, लेकिन उन्होंने नहीं उठाया.

मैनपुरी जिले की मंछना ग्राम पंचायत का शिवसिंहपुर गांव उस वक्त चर्चा में आ गया, जब सपा विधायक बृजेश कठेरिया श्मशान में धरने पर बैठ गए. दलितों की जमीन के कब्जे को लेकर पीड़ितों के साथ गांव के ही श्मशान में धरने पर बैठ गए. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि दबंग भूमाफिया गरीबों को आवंटित पट्टे की जमीन पर खेती नहीं करने दे रहा है.

Advertisement

विधायक बृजेश कठेरिया ने एसडीएम भोगांव पर भी सुनवाई न करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि एसडीएम भोगांव को मैंने 35 बार कॉल किया लेकिन एक बार भी मेरा फोन नहीं उठाया. सपा विधायक बृजेश कठेरिया ने ऐलान किया कि जब तक गरीबों को उनका हक नहीं मिल जाता, तब तक उनका धरना जारी रहेगा.

वहीं सपा के जिलाध्यक्ष आलोक शाक्य भी उनके साथ धरने पर बैठने आ गए. उन्होंने कहा कि शिवसिंहपुर गांव के ही भाजपा के दबंग कार्यकर्ता दलितों की जमीन पर कब्जा किये है, जबकि नवम्बर 2022 में दलित परिवार के पक्ष में फैसला हो चुका है, पैमाइश भी हो चुकी है लेकिन यहां का प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है.

सपा के जिलाध्यक्ष आलोक शाक्य ने कहा कि हम यह मामला राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और सांसद डिम्पल यादव तक ले जाएंगे, इसको विधानसभा और लोकसभा में भी उठाया जाएगा. जब पीड़ित परिवार से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमारे बाबा और पिता के नाम 17 बीघा का पट्टा है, लेकिन गांव के ही दबंग मुझे जमीन पर खेती नहीं करने देते.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement