Advertisement

मझवां विधानसभा उपचुनाव: अनुप्रिया पटेल की साख दांव पर, हो सकता है कड़ा मुकाबला

उत्तर प्रदेश में हो रहे 9 विधानसभा उप चुनाव में सबसे अधिक मझवां विधानसभा उपचुनाव में कठिन मुकाबला देखने को मिल रहा है. इस विधानसभा सीट से एनडीए गठबंधन के सहयोगी दलों खास तौर से अपना दल(एस) नेता मिर्ज़ापुर से पिछले तीन बार से लगातार सांसद केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल की खास दांव पर लगी हुई है.

अनुप्रिया पटेल- फाइल फोटो अनुप्रिया पटेल- फाइल फोटो
सुरेश कुमार सिंह
  • मिर्जापुर,
  • 03 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:21 PM IST

उत्तर प्रदेश में हो रहे 9 विधानसभा उप चुनाव में सबसे अधिक मझवां विधानसभा उपचुनाव में कठिन मुकाबला देखने को मिल रहा है. इस विधानसभा सीट से एनडीए गठबंधन के सहयोगी दलों खास तौर से अपना दल(एस) नेता मिर्ज़ापुर से पिछले तीन बार से लगातार सांसद केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल की खास दांव पर लगी हुई है. इसलिए अनुप्रिया पटेल और उनके पति कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल लगातार इस सीट पर चुनाव प्रचार में सक्रिय है.

Advertisement

मझवां विधानसभा चुनाव 2022 में यह सीट भाजपा के सहयोगी दल निषाद पार्टी के कोटे में गयी थी. इस सीट पर निषाद पार्टी के विनोद बिंद को 33 हजार 587 मतों से जीत मिली थी. विनोद बिंद को 1 लाख 3 हजार 235 मत मिला था. वही समाजवादी पार्टी प्रत्याशी रोहित शुक्ला को 69 हजार 648 मत मिला था.

मगर दो साल बाद हुए लोकसभा चुनाव 2024 में जब एनडीए गठबंधन से अपना दल(एस) प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल और समाजवादी पार्टी प्रत्याशी डॉक्टर रमेश बिंद के बीच मुकाबला हुआ तो इस सीट पर महज दो हजार के अंदर 1762 मतों की बढ़त अनुप्रिया पटेल को मिल पाई. बीजेपी और एनडीए गठबंधन के लिए 33 हजार 587 मतों की बढ़त सिमट कर दो हजार से कम हो जाना इस उपचुनाव की लड़ाई में चिंता का असली कारण है.

Advertisement

कड़ा हो सकता है मुकाबला
इस सीट पर अनुप्रिया पटेल से लोकसभा चुनाव हार चुके समाजवादी पार्टी के नेता रमेश बिंद की बेटी ज्योति बिंद समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. खुद रमेश बिंद इस सीट से लागातर तीन बार 2002, 2007 और 2012 में चुनाव जीत चुके हैं. वही भाजपा से पूर्व विधायक सुचिस्मिता मौर्य चुनाव लड़ रही हैं.

लोकसभा चुनाव 2024 की लड़ाई का ही विस्तार माना जा रहा
मझवां विधानसभा उपचुनाव को लोकसभा चुनाव 2024 की लड़ाई का ही विस्तार माना जा रहा है. माना यह जा रहा कि इस सीट पर बीजेपी के लिए हो सकता है चुनाव परिणाम का कोई फर्क नही पड़े. मगर अनुप्रिया पटेल के सियासी कद पर इस सीट पर हार-जीत का बड़ा असर पड़ेगा. मझवां विंधानसभा उपचुनाव में बीजेपी की भारी जीत देश और प्रदेश की राजनीति में अपना दल (एस) अनुप्रिया पटेल का कद बढ़ाएगा.

इसलिए अपना दल (एस) नेता केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल लगातार गांव में जन चौपाल के जरिये जनता के बीच जा रहे हैं बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं.

वहीं, अपना दल(एस) ने पार्टी पदाधिकारियों को भी चुनाव प्रचार में लगाया है. पूर्व विधायक पार्टी के राष्टीय महासचिव डॉ. जमुना प्रसाद सरोज, रोहनिया से विधायक डॉ. सुनील पटेल और मानिकपुर से विधायक अविनाश चन्द्र द्विवेदी को भी चुनाव प्रचार में लगाया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement