Advertisement

UP: कन्नौज रेलवे स्टेशन पर लेंटर गिरने से बड़ा हादसा, मलबे में दबे कई मजदूर, 23 लोगों को निकाला गया

यूपी के कन्नौज में रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन लेंटर गिरने से बड़ा हादसा हो गया. यहां मलबे से 23 लोगों को निकाला गया है. मलबे के नीचे कई मजदूरों के दबे होने की आशंका है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है. कन्नौज रेलवे स्टेशन पर सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है. यहां दो मंजिल पर छत का लेंटर गिरा है.

कन्नौज रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा. कन्नौज रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा.
aajtak.in
  • कन्नौज,
  • 11 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:32 PM IST

UP News: कन्नौज रेलवे स्टेशन पर चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य के दौरान बड़ा हादसा हो गया. यहां स्टेशन के दो मंजिल पर निर्माणाधीन लेंटर अचानक गिर गया. मलबे से 23 मजदूरों को निकाला गया है. वहीं कई मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है.

इस मामले की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पुलिस और राहत टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. टीम ने मलबे में दबे 23 लोगों को निकाला है.

Advertisement

सौंदर्यीकरण कार्य के दौरान हुआ हादसा

स्थानीय प्रशासन का कहना है कि इस हादसे में कई अन्य मजदूर भी मलबे में फंसे हो सकते हैं, जिनकी तलाश जारी है. रेलवे स्टेशन पर चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य के दौरान यह हादसा हुआ. जब लेंटर गिरने के कारण तेज आवाज हुई.

मौके पर पहुंची पुलिस और राहत कर्मी घटना की गंभीरता को देखते हुए बचाव कार्य में जुटे हैं. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मलबे में दबे लोगों को जल्दी ही बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है. वहीं, प्रशासन ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

सीएम योगी ने लिया संज्ञान

घायल मजदूरों को अस्पताल पहुंचाया गया है. मौके पर स्थानीय पुलिस फोर्स के साथ-साथ एसडीआरएफ की टीम भी रवाना की गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लिया है. सीएम ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की भी कामना की है.

Advertisement

 

रिपोर्ट: प्रभम श्रीवास्तव

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement