Advertisement

32 मिनट में 20 करोड़ की डकैती...देहरादून के रिलायंस ज्वेलरी शोरूम में धनतेरस से पहले बड़ी वारदात, देखें VIDEO

Dhanteras 2023 Shubh muhurat से पहले उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में रिलायंस ज्वेलरी शोरूम में भीषण डकैती हुई है. 32 मिनट में बदमाशों ने 20 करोड़ रुपये के गहनों को लूट लिया और मौके से फरार हो गए. बता दें कि वारदात वाली जगह से कुछ ही दूरी पर पुलिस मुख्यालय है लेकिन किसी को वारदात की भनक तक नहीं लगी. सीएम ने अधिकारियों से इस पर नाराजगी जाहिर की है.

रिलायंस ज्वेलरी शोरूम में भीषण डकैती रिलायंस ज्वेलरी शोरूम में भीषण डकैती
aajtak.in
  • देहरादून,
  • 10 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:43 AM IST

उत्तराखंड के देहरादून में धनतेरस से पहले सिर्फ 32 मिनट के भीतर लुटेरों ने रिलायंस ज्वेलरी शोरूम में हाथ साफ कर दिया और 20 करोड़ रुपये का गहना लेकर फरार हो गए. बदमाशों ने शोरूम में काम करने वाले कर्मचारियों को डराने के लिए कुछ को गन प्वाइंट पर ले लिया और कुछ की पिटाई कर दी. ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

Advertisement

डकैतों के जाने के बाद भी कुछ महिला कर्मचारी डर के मारे अपने आंसू नहीं रोक पा रही थीं. उनके अनुसार, चार बदमाश शोरूम के अंदर घुसे और उनके कुछ साथी बाहर भी खड़े थे. लूट की ये घटना राजपुर रोड पर स्थित रिलायंस ज्वेवरी शोरूम में हुई.

सिर्फ 32 मिनट में लूट की वारदात

राजपुर रोड पर स्थित शोरूम सुबह सवा दस बजे खुला था. शोरूम के 11 कर्मचारी ग्राहकों के पहुंचने से पहले गहने व्यवस्थित कर रहे थे. डिस्प्ले बोर्ड में हीरे और सोने के बीस करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के गहने थे.  सुबह 10 बजकर 24 मिनट पर नकाब पहने चार बदमाश शोरूम के अंदर घुस गए.

उन्होंने सबसे पहले सिक्योरिटी गार्ड हयात सिंह को अंदर खींचा. इसके बाद शोरूम में पूरे स्टाफ को हथियार के बल पर बंधक बना लिया और सबके मोबाइल फोन को कब्जे में ले लिया. कुछ कर्मचारियों ने विरोध किया तो बदमाशों ने उनकी पिटाई कर दी.

Advertisement

इसके बाद बदमाशों ने कर्मचारियों के हाथ प्लास्टिक बैंड से बांध दिए और सभी को शोरूम के पैंट्री रूम (किचन) में बंद कर दिया. कुछ महिला कर्मियों को डरा-धमकाकर डिस्प्ले बोर्ड में सजे गहनों को निकलवाकर बैग में भरवाया गया. इसके बाद तीन महिला कर्मचारियों को बदमाशों ने किचन में बंद कर दिया. 10 जबकर 56 मिनट पर लुटेरे बैक में गहने भरकर मौके से फरार हो गए.

आसपास बड़ी आवाजाही, किसी को नहीं लगी भनक 

बता दें कि यह शोरूम राजपुर रोड पर ग्लोब चौक के नजदीक है. जिस कॉम्प्लेक्स में शोरूम है, वह चारमंजिला भवन है और बेसमेंट में पार्किंग है. यहां बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही होती है लेकिन आधे घंटे तक बदमाश शोरूम को लूटते रहे और किसी को भनक तक नहीं लगी. पुलिस जब मौके पर पहुंची, तब जाकर आसपास के लोगों को पता चला कि लूट की वारदात हुई है. हालांकि लुटेरे भागने के दौरान आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए. वो बाइक पर सवार होकर लूट को अंजाम देने पहुंचे थे.

CM धामी ने पुलिस अधिकारियों को किया तलब

वहीं राजधानी में लूट की इतनी बड़ी वारदात होने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों से गहरी नाराजगी जाहिर की है. सीएम ने इस मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक एपी अंशुमन समेत सीनियर अधिकारियों को तलब किया और बैठक के बाद उन्हें जल्द से जल्द इस मामले को सुलझाने का आदेश दिया.

Advertisement

बता दें कि जिस रिलायंस ज्वेलरी शोरूम में लूट की ये वारदात हुई है वो सचिवालय और पुलिस मुख्यालय के काफी करीब है और फिर भी इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देकर बदमाश आसानी से निकल गए.

इनपुट - सागर शर्मा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement