Advertisement

हाथरस हादसे पर PM मोदी-राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने जताया शोक, अखिलेश ने सरकार पर उठाया सवाल

उत्तर प्रदेश के हाथरस स्थित रतिभानपुर में सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई. भगदड़ मचने से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है, जिसके बाद अस्पताल के बाहर शवों का ढेर लग गया है. हादसे पर राष्ट्रपति से लेकर कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया है.

हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 7:48 PM IST

उत्तर प्रदेश के हाथरस स्थित रतिभानपुर में सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई. भगदड़ मचने से सौ से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है, जिसके अस्पताल के बाहर शवों का ढेर लग गया है. हादसे पर राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा, 'उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में हुई दुर्घटना में महिलाओं और बच्चों सहित अनेक श्रद्धालुओं की मृत्यु का समाचार हृदय विदारक है. मैं अपने परिवारजनों को खोने वाले लोगों के प्रति गहन शोक संवेदना व्यक्त करती हूं तथा घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.'

Advertisement

हाथरस में हुई दुर्घटना को देखते हुए जिला प्रशासन ने घटना की स्थिति पर दृष्टि बनाते हुए आम लोगों की सहायता हेतु हेल्पलाईन 05722227041 और 05722227042 जारी किये गये हैं.

PM मोदी ने जताया दुख
इस घटना पर सदन में भाषण के दौरान पीएम मोदी ने दुख जताया है. उन्होंने कहा कि UP के हाथरस में दुखद मृत्यु की जानकारी आ रही है, जिनकी जान गई है, उनके प्रति संवेदना प्रकट करता हूं. घायलों के ठीक होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार बचाव कार्य में जुटी है. केंद्र सरकार संपर्क में है. पीड़ितों की हर संभव मदद होगी.

राहुल गांधी ने जताया शोक
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी घटना पर शोक जाहिर किया. उन्होंने X पर लिखा, उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ से कई श्रद्धालुओं की मृत्यु का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है. सभी शोकाकुल परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं. सरकार और प्रशासन से अनुरोध है कि घायलों को हर संभव उपचार एवं पीड़ित परिवारों को राहत उपलब्ध कराएं. INDIA के सभी कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि राहत और बचाव में अपना सहयोग प्रदान करें.

Advertisement



हेमंत सोरेन ने घटना पर दुख जताया
JMM नेता हेमंत सोरेने X पर लिखा, 'हाथरस में आयोजित सत्संग कार्यक्रम के दौरान अचानक मची भगदड़ में हुई जान की क्षति अत्यंत शोकजनक और मर्मान्तक है. इस दुखद परिस्थिति में हमारी प्रार्थना है कि मरांग बुरु दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और सभी घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले. इस कठिन समय में शोकाकुल परिवारों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.'

मायावती ने X पर दुख जाहिर किया
BSP सुप्रीमो मायावती ने X पर लिखा, यूपी के जिला हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में काफी संख्या में लोगों की हुई मौत व अनेकों के घायल होने तथा आगरा में भी बौध/भीमकथा के दौरान एक युवक की हुई हत्या अति-दुःखद. सरकार इन घटनाओं की जाँच कर उचित कार्रवाई तथा पीड़ित परिवारों की आर्थिक मदद करे.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऑफिस से ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया गया. ट्वीट में लिखा गया, 'जनपद हाथरस में हुए हादसे में मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार कराने और मौके पर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने एडीजी आगरा और कमिश्नर अलीगढ़ के नेतृत्व में घटना के कारणों की जांच के निर्देश दिए हैं.

Advertisement

 

घटना पर शोक जाहिर करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए दुःखद हादसे से मन अत्यंत व्यथित है. इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. ईश्वर उन्हें यह कष्ट सहने की शक्ति दें. स्थानीय प्रशासन राहत कार्यों में जुटा है. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

 



अखिलेश यादव ने सरकार पर उठाए सवाल
हादसे पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि आयोजन में अगर ज्यादा लोग आते हैं तो सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वह उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी ले. उन्होंने  कहा कि प्रशासन की जिम्मेदारी बनती है कि वह लोगों को गाइड करे.  

हाथरस हादसे पर अखिलेश यादव ने कहा, '...सरकार आखिरकार क्या कर रही थी? सरकार की जानकारी में होने के बावजूद इतनी बड़ी घटना होना बहुत दुखद है... उनकी सुरक्षा और व्यवस्था के लिए सरकार ने क्या किया ये सबसे बड़ा प्रश्न बनता है... जब तक आप किसी आयोजन पर शुरूआत से लेकर अंत तक ध्यान नहीं देंगे तो इसी तरह की घटना होगी. इसके लिए अगर कोई जिम्मेदार है तो वो सरकार है... हमें उम्मीद है कि सरकार घायलों का अच्छा इलाज करवाएगी.'

Advertisement

  

हाथरस हादसे पर भाजपा सांसद अरुण गोविल ने कहा, 'हाथरस में जो भी हादसा हुआ है वो बहुत बड़ी दुर्घटना है और बहुत दुखद है. उसमें जिन लोगों की जानें चली गई हैं उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना. जो घायल हैं वो जल्द से जल्द ठीक हो जाएं परमात्मा से मेरी यही कामना है.'

हाथरस भगदड़ पर दिल्ली सरकार में मंत्री और AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, 'मृतकों के परिजनों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं. जो लोग घायल हैं ईश्वर करें की वो लोग जल्द ही स्वस्थ हों और इस तरह की दुर्घटनाएं ना हो सरकारें इस तरह का भी प्रयास करें.'

उत्तर प्रदेश के मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने किया मुआवजे का ऐलान
हाथरस भगदड़ की घटना पर उत्तर प्रदेश के मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा, 'जान गंवाने वालों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे. घायलों को मुफ्त इलाज मुहैया कराया जाएगा. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कल घटनास्थल का दौरा करेंगे...'

शासन और प्रशासन की जिम्मेदारी: डिंपल यादव
हाथरस घटना पर समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा, 'ये पूरी तरह से शासन और प्रशासन की जिम्मेदारी थी कि यदि इतने बड़े स्तर पर कोई आयोजन हो रहा है तो सभी सुविधाएं पहुंचाई जाएं. लेकिन ये लोग कहीं न कहीं विफल रहे हैं और हर क्षेत्र में ये लोग विफल हो रहे हैं.'

भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा, 'दुर्घटना बेहद दुखद है. जिन लोगों की मृत्यु हुई है महादेव उनकी आत्माओं को शांति दें...'

'भीड़ एकत्रित कर लेना सबसे आसान होता है'
राजद सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, 'यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन हम कुछ सीखते नहीं है... भीड़ एकत्रित कर लेना सबसे आसान होता है लेकिन भीड़ के प्रबंधन के अभाव में आज क्या हुआ?... आप अपनी व्यवस्थाओं में कोई सुधार नहीं करेंगे... यह संवेदनशीलता अगर नहीं होगी तो इसी तरह के परिणाम  होंगे... हम इसे सम्पूर्ण विफलता मानते हैं कि भीड़ के प्रबंधन के लिए हमारी सरकारों को जो करना चाहिए वो नहीं करती.'

Advertisement

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, 'यह बहुत दुखद दुर्घटना है. उम्मीद करते हैं कि अस्पताल में जो लोग घायल शीघ्र उन्हें उपचार मिले और मृतक लोगों की देख-रेख में भी कोई घोषणाएं हों. इस मामले की जांच भी होनी चाहिए. जब सरकार और प्रशासन को मालूम था कि इतनी भीड़ आने वाली है तो क्या व्यवस्थाएं की थीं? हम उम्मीद करते हैं कि इसमें एक निष्पक्ष जांच होगी.'

हाथरस हादसे पर कांग्रेस नेता दानिश अली ने कहा, 'उत्तर प्रदेश में जिस तरह का शासन चल रहा है, वहां अफसर इतने दबाव में रहते हैं कि अगर एक कोई सांप्रदायिक कार्यक्रम है उस पर बिना सोचे-समझे अनुमति दे देते हैं... कितने मासूम लोगों की जान आज चली गई. इसके लिए कोई न कोई जिम्मेदार होना चाहिए... ये जिम्मेदारी तो शासन-प्रशासन की होती है कि सही सुरक्षा के इंतजाम किए जाएं...'

सरकार सुरक्षा नहीं कर पाई: असदुद्दीन ओवैसी
हाथरस हादसे पर  AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'हाथरस में जो हुआ वो बहुत दुखद है. यह हादसा क्यों हुआ, कैसे हुआ और क्यों वहां की सरकार सुरक्षा नहीं कर पाई. बड़े अफसोस की बात है. उम्मीद करते हैं कि जो घायल हैं उन्हें राहत पहुंचाई जाएगी और बाद में इसकी जांच की जाएगी.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement