Advertisement

'दीवार के ऊपर गुंबद बना देना गंगा जमुनी तहजीब नहीं...', यूपी विधानसभा में खुलकर बोले राजा भैया

राजा भैय्या ने सदन में अपने भाषण में कहा, डॉ लोहिया को मानने वाले लोग भी जानते होंगे कि जन सामान्य लोग हर साल रामायण मेले का आयोजन किया करते थे. लोहिया का ही यह बयान था कि बाबर गजनी औरंगजेब लुटेरे थे, रसखान और रहीम हमारे पूर्वज थे. कई दिनों से माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है जो हल्द्वानी में भी देखा गया है.

आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 11 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:28 AM IST

जनसत्ता लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष और विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने यूपी विधानसभा में राम मंदिर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि आदि शंकराचार्य के बाद अगर कोई सनातन धर्म का उत्थान का काम कर रहा है तो और कोई नहीं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं.

राजा भैया ने सदन में अपने भाषण में कहा, डॉ लोहिया को मानने वाले लोग भी जानते होंगे कि जन सामान्य लोग हर साल रामायण मेले का आयोजन किया करते थे. लोहिया का ही यह बयान था कि बाबर गजनी औरंगजेब लुटेरे थे, रसखान और रहीम हमारे पूर्वज थे.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'कई दिनों से माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है, हल्द्वानी में भी देखा गया है. सरकार प्रयास करती है कि हमारे राज्य में माहौल खराब न हो लेकिन यह आभास हो रहा है कि कहीं ना कहीं माहौल खराब करने का प्रयास किया जा रहा है.'

राजा भैया ने अपने संबोधन नें कहा, 'दीवार के ऊपर गुंबद बना देने से साफ है कि यह गंगा जमुनी तहजीब नहीं है. श्री राम मंदिर, काशी विश्वनाथ मंदिर, और श्री कृष्ण जन्मभूमि को आक्रांताओं द्वारा निशाना बनाया गया है.'

उन्होंने कहा, 'व्यास जी के तहखाने में पूजा चल रही है, हम उस पुजारी को प्रणाम करते हैं जिन्होंने 31 साल चाबी संभाल कर रख दी थी की एक न एक दिन ऐसी सरकार आएगी और ताला खुलेगा. हिंदू और मुस्लिम एक साथ नहीं रह सकते इस बात को कहा भी गया और इसलिए पाकिस्तान बनाया भी गया.'

Advertisement

राजा भैया ने कहा, 'कभी किसी हिंदू ने नहीं कहा कि मुसलमान के साथ नहीं रह सकते, जो भी संकट में आया उसको हमने अपनाया. अगर हम बाबर और औरंगजेब का अनुसरण करेंगे तब शांति की कोई गारंटी नहीं है. यह हमारी पीढ़ी का सौभाग्य है कि हम भगवान श्री राम का मंदिर अपने समय में देख रहे हैं.'


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement