Advertisement

थाने जाकर बोला युवक -'प्रेमिका का किया मर्डर, लाश सीवर में है', आरोपी किया गया गिरफ्तार

युवक ने प्रेमिका की हत्या करने के बाद शव को मालिक के घर के सीवर में छुपा दिया और थाने में जाकर सरेंडर कर दिया. पुलिस ने लड़की का शव बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

वाराणसी में लड़की की हत्या. वाराणसी में लड़की की हत्या.
रोशन जायसवाल
  • वाराणसी,
  • 01 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 8:48 PM IST

वाराणसी में युवक ने अपनी प्रेमिका की दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी. शव को सीवर में छिपा कर थाने पहुंचा और हत्या की बात कहते हुए सरेंडर कर दिया. प्रेमिका किसी और से बात करती थी. यह बात युवक को पसंद नहीं थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और शव को सीवर से बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. वहीं, बेटी की हत्या होने जाने की खबर सुनते ही उसके माता-पिता बेसुध हो गए. 

Advertisement

दरअसल, घटना वाराणसी के जैतपुरा थाने में रिजवान नाम का युवक पहुंचा और पुलिसकर्मियों से कहा कि उसने अपनी 19 साल की प्रेमिका की हत्या कर दी. पुलिस ने उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के बताने पर पुलिस गोपाल बाग इलाके पहुंची और ज्ञानचंद सोनकर के घर में बने सीवर से युवती का शव बरामद किया. 

पुलिस की पूछताछ में रिजवान ने बताया कि वह ज्ञानचंद सोनकर के घर पर साड़ी के लूम में बतौर बुनकर काम करता था. प्रेमिका भी मालिक ज्ञानचंद के भाई के घर काम करती थी. प्रेमिका दूसरे युवक से बात करती थी. बार-बार मना करने के बाद भी वह बात करना बंद नहीं कर रही थी इसलिए उसकी दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी.

वहीं, मृतक लड़की के माता-पिता जब बेटी के गायब होने की रिपोर्ट लिखाने थाने पहुंचे तो उन्हें बेटी की हत्या होने जाने की खबर मिली. हत्या की बात सुनते ही माता-पिता बेसुध हो गए. उन्होंने आरोप लगाया कि रिजवान काफी समय से बेटी के पीछे पड़ा हुआ था. हम लोगों ने आरोपी के मालिक ज्ञानचंद और उसके भाई को भी यह बात बताई थी. फिर भी इन लोगों ने रिजवान को काम से नहीं निकाला और न ही उसे समझाया. आज बेटी की इसने हत्या कर दी. पीड़ित माता-पिता का आरोप है कि आरोपी रिजवान का मालिक और मालिक के भाई का परिवार भी बेटी की हत्या में शामिल है. 

Advertisement

मामले पर वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के काशी जोन के डीसीपी आरएस गौतम का कहना है कि लड़का और लड़की आपस में कई दिनों से एक दूसरे को जानते थे. किसी बात पर दोनों के बीच विवाद हुआ और युवक ने लड़की की हत्या कर दी. आरोपी गिरफ्तार किया गया है और लड़की का शव बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement