Advertisement

UP: शादी से मना करने पर युवती ने की आत्महत्या, लिव-इन पार्टनर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में लिव-इन पार्टनर के मानसिक रूप से टॉर्चर करने की वजह से एक युवती ने कथित तौर पर अपनी जान दे दी. पुलिस ने इस मामले पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने किया गिरफ्तार (फाइल फोटो) पुलिस ने किया गिरफ्तार (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • सूरजपुर ,
  • 11 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:52 PM IST

उत्तर प्रदेश में गौतम बुद्ध नगर के सूरजपुर इलाके में एक 18 वर्षीय युवती ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि युवती गिफ्तार व्यक्ति के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थी. इस घटना की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को एक न्यूज एजेंसी को दी.

मृतक के चाचा, दुर्गा दत्त सिंह ने इस घटना की शिकायत सूरजपुर थाने में मंगलवार को दर्ज कराई थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि उनकी भतीजी को उसका लिव-इन पार्टनर सतीश उर्फ ​​संतोष मानसिक तौर पर परेशान और टॉर्चर कर रहा था, जिस वजह से भतीजी ने आत्महत्या कर ली.

Advertisement

घटना के बाद से आरोपी था फरार 

सूरजपुर थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मृतक उत्तर प्रदेश के बलिया की रहने वाली है. जो यहां नोएडा में बीबीए की पढ़ाई कर रही थी. वहीं सतीश एक कंपनी में काम करता था. घटना के बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी, लेकिन वो फरार चल रहा था. आखिरकार पुलिस ने आरोपी को सूरजपुर थाना क्षेत्र में कलक्ट्रेट के पास से गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें: वाराणसी: मां काली की पूजा के दौरान पुजारी ने गला रेतकर की आत्महत्या, ये वजह आई सामने

लड़की बहुत दिनों से परेशान चल रही थी

अपनी शिकायत में मृतक के चाचा ने कहा कि लड़की ने आत्महत्या करने से पहले पहले अपनी मां और बहन को फोन किया था और उन्हें बताया था कि सतीश अब उससे शादी नहीं करना चाहता है. जिसके बाद से लड़की परेशान चल रही थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'आत्महत्या नहीं मर्डर है ये...', गोरखपुर की पायलट सृष्टि तुली की सुसाइड थ्योरी को परिजनों ने नकारा, उठाए ये सवाल

घटना की जांच की जा रही है

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 (किसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है. पुलिस के अनुसार दो दिसंबर को पीड़िता ने सूरजपुर स्थित अपने घर में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली. इंस्पेक्टर ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement