Advertisement

UP: ट्रेन में कारोबारी को बताया चोर, फिर नंगा करके बेल्ट से पीटने लगे युवक

मुरादाबाद में ट्रेन में चोरी का इल्जाम लगाते हुए कुछ युवकों ने एक शख्स की पिटाई कर डाली. घटना गुरुवार रात पद्मावत एक्सप्रेस में हापुड़ से दिल्ली के बीच की है. पीड़ित का आरोप है कि उसे जय श्री राम के नारे लगाने को कहा गया. नारे न लगाने पर उसके कपड़े उतरवाए और फिर पीठ पर बेल्ट से कई बार मारा.

पिटाई का वीडियो वायरल. पिटाई का वीडियो वायरल.
जगत गौतम
  • मुरादाबाद,
  • 14 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:50 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में चलती ट्रेन में यात्री की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है. जिसमें कुछ लोग एक व्यक्ति के कपड़े उतारकर उसकी बेल्ट से पिटाई करते नजर आए. घटना गुरुवार रात पद्मावत एक्सप्रेस में हापुड़ से दिल्ली के बीच की है. पीड़ित कारोबारी आसिम हुसैन का आरोप है कि ट्रेन की जनरल बोगी में हापुड़ से चढ़े 8-10 लोगों ने उनके साथ धक्का-मुक्की की. जयश्री राम के नारे लगाने को कहा. नारे न लगाने पर उनके कपड़े उतरवाए और फिर पीठ पर बेल्ट से कई बार मारा.

Advertisement

आसिम हुसैन ने यह भी आरोप लगाया कि पूरे रास्ते उनकी पिटाई की गई. मुरादाबाद आउटर पर ट्रेन धीमी हुई तो एक यात्री ने आरोपियों से बचाकर नीचे धक्का देकर उतार दिया. CO GRP देवी दयाल ने बताया कि वीडियो के आधार पर पद्मावत एक्सप्रेस से ट्रेस करके 2 युवकों को बरेली स्टेशन पर हिरासत में लिया गया है.

घटना के शिकार हुए आसिम हुसैन मुरादाबाद में कटघर थाना क्षेत्र में नूर मस्जिद के पास मोहल्ला पीरजादा के रहने वाले हैं. आसिम का स्क्रैप का काम है. आसिम के मुताबिक, गुरुवार रात को वे दिल्ली से पद्मावत एक्सप्रेस में मुरादाबाद के लिए सवार हुए थे. हापुड़ तक तो सब ठीक रहा. लेकिन जैसे ही ट्रेन हापुड़ पहुंची तो वहां से चढ़े लड़कों ने ही ये सब किया.

जय श्री राम के नारे लगवाए
आसिम ने जीआरपी को दी तहरीर में कहा, "हापुड़ से वो 8-10 लोग पद्मावत एक्सप्रेस की उसी जनरल बोगी में चढ़े. जिसमें मैं दिल्ली से सफर कर रहा था. ट्रेन जैसे ही चली तो उन्होंने मेरे साथ धक्का मुक्की शुरू कर दी. मेरे पास आकर मेरी दाढ़ी पकड़कर खींची. कहने तू चोर है. इतना कहते ही वो मुझे बुरी तरह लात घूसों से मारने लगे और जय श्री राम के नारे लगवाए. जब मैंने नारे नहीं लगाए तो मेरे सारे कपड़े उतार दिए. मेरी नंगी कमर पर चमड़े की बेल्ट से मारने लगे. मेरी जेब में पड़े 2200 रुपये भी निकाल लिए"

Advertisement

अधमरी हालत में धक्का देकर नीचे फेंका
आसिम हुसैन ने बताया कि उनमें से एक शख्स ने फिर धक्का मारकर ट्रेन से मुझे नीचे गिरा दिया. मैं गिरकर बेहोश हो गया. थोड़ी देर बाद मुझे होश आया तो किसी ने मुझे कपड़े दिए और रिक्शा में बैठाया. इसके बाद मैं जैसे-तैसे अपने घर पहुंचा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement