Advertisement

तीसरी मंजिल पर पौधों में पानी दे रहे युवक के पास पहुंचे बंदर, बचने की कोशिश में चली गई जान

अलीगढ़ की ऊपरकोट के शीशे वाली मस्जिद के पास एक दर्दनाक घटना घटी. जहां बंदरों की वजह से एक युवक की मौत हो गई. मृतक अपने घर की तीसरी मंजिल पर पौधों में पानी डाल रहा था. इतने में कुछ बंदर आए और उस पर हमला करने की कोशिश करने लगे. इस दौरान माजिद का पैर फिसला और वह जमीन पर गिर गया.

माजिद अली (फाइल- फोटो) माजिद अली (फाइल- फोटो)
अकरम खान
  • अलीगढ़ ,
  • 23 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:59 AM IST

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में बंदरों के आतंक की वजह से एक शख्स को अपनी जान गंवानी पड़ी. माजिद अली नाम का शख्स अपने घर की तीसरी मंजिल पर पौधों में पानी डाल रहा था. अचानक कुछ बंदर वहां पहुंचे और माजिद को काटने की कोशिश करने लगे. खुद को बचाने ने चक्कर में माजिद का पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गया. माजिद की मौके पर ही मौत हो गई. 

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. मृतक के परिजनों ने बताया कि निगम से कई बार बंदरों के आतंक की शिकायत दर्ज कराई है, पर कोई एक्शन नहीं लिया गया.

बंदरों की वजह से गई युवक की जान

 

 

माजिद की मौत से स्थानीय लोगों में गुस्से का माहौल है. वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.

जानकारी के मुताबिक ऊपरकोट के शीशे वाली मस्जिद के पास निवासी माजिद तीसरे माले से सीधा मुंह के बल जमीन पर गिरे थे. मृतक के भांजे शादाब ने बताया कि इलाके में बंदरों का आतंक रहता है. आए दिन बंदरों के झुंड आते हैं और आतंक मचाते हैं. इलाके के लोगों ने कई बार वन विभाग और नगर निगम को भी इसकी सूचना दी है.  लेकिन लगातार शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. इस घटना के बाद से माजिद के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement