'खईके पान बनारस वाला' पर डांस करते हुए व्यक्ति को आया हार्ट अटैक, Video

बेटे की शादी के 4 दिन पहले पिता की मौत हो गई. डांस कर रहे पिता को हार्ट अटैक आ गया. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने व्यक्ति को मरा हुआ घोषित कर दिया. परिवार में छाई शादी की खुशी अब मातम में बदल गई है.

Advertisement
हार्ट अटैक के व्यक्ति की मौत (screen Grab). हार्ट अटैक के व्यक्ति की मौत (screen Grab).

बनबीर सिंह

  • अयोध्या,
  • 13 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST

यूपी के अयोध्या में डांस करते हुए व्यक्ति को दिल का दौरा पड़ गया और उसकी मौत हो गई. सामने आया है कि व्यक्ति को पहले भी हार्ट अटैक आ चुका था. यह दूसरी बार दौरा पड़ा था. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, वहां डॉक्टरों ने व्यक्ति को मरा हुआ घोषित कर दिया. 14 जुलाई को व्यक्ति के बेटे की शादी होनी है. ऐसे में ही परिवार में खुशियों का माहौल अब मातम में बदल गया है.

Advertisement

दरअसल, घटना 10 जुलाई को अयोध्या जनपद के पैगंबर नगर मजरे बसोढ़ी के जोगियाना कालोनी पटरंगा थानाक्षेत्र की है. 45 साल के दिलशाद अपने परिवार के साथ यहां पर रहता था. घर में उसकी किराने की दुकाना है और वह कबाड़ खरीदने-बेचने का भी काम किया करता था. 

14 जुलाई को दिलशाद के एकलौते बेटे की शादी होनी है साथ ही 12 जुलाई को दिलशाह के पड़ोसी में रहने वाले सिराज के पुत्र मनकू के बेटे की शादी होनी थी. ऐसे में 10 जुलाई को पड़ोसी के यहां पर तेल का कार्यक्रम हो रहा था. दिलशाह भी कार्यक्रम में शामिल हुआ था. रात के करीब 12 बजे रह थे और कार्यक्रम में आए लोग फिल्मी गानों पर डांस कर रहे थे. दिलशाद भी उन लोगों के साथ डांस कर रहा था.

खईके पान बनारस वाला पर चल रहा था डांस

Advertisement

इसी दौरान "खईके पान बनारस वाला, खुल जाए बंद अकल का ताला" बजाया जा रहा था और दिलशाद इस गाने पर डांस कर रहा था. घटना का जो वीडियो सामने आया है उसमें देखा जा सकता है कि धोती और बनियान पहना हुआ दिलशाद डांस करते-करते अचानक से आगे की झुकता है और फिर झटके के साथ पीछे की ओर झुकते हुआ पीठ के बल जा जमीन पर जा गिरता है. 

देखें वीडियो...

डॉक्टरों ने किया मरा हुआ घोषित

आस-पास मौजूद लोग दिलशाद को उठाने के लिए दौड़ते हैं. दिलशाद को उठाया और उसे पानी पिलाया, उसके चेहरे को पानी छुलाया. दिलशाद को होश नहीं आता है. तत्काल ही उसे निजी अस्पताल लेकर जाया जाता है. वहां पर जांच के बाद डॉक्टर दिलशाद को मरा हुआ घोषित कर देते हैं.

पहले भी आया था हार्ट अटैक

सामने आया कि दिलशाद को पहले भी हार्टअटैक आया था. तब उसक इलाज कराया गया था. वहीं, उसकी मौत के बाद परिवार में मातम छा गया है. बेटे की शादी की खुशियां अब गम में बदल गई हैं.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement