Advertisement

UP: तेज रफ्तार पिकअप वैन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत, चालक फरार

यूपी के सुल्तानपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 55 साल के व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान उमाकांत (55) के रूप में हुई है, जो भरसड़ा गांव के निवासी थे. वो किसी काम से बाजार आए थे और अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर सड़क किनारे खड़े थे. इसी दौरान हलियापुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक पिकअप वैन ने उन्हें टक्कर मार दी.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • सुल्तानपुर ,
  • 02 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 9:02 PM IST

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 55 साल के व्यक्ति की मौत हो गई. यह दुर्घटना उस समय हुई जब एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने सड़क किनारे खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी. हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया. 

कैसे हुआ हादसा?

धनपतगंज थाना प्रभारी राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि मृतक की पहचान उमाकांत (55) के रूप में हुई है, जो भरसड़ा गांव के निवासी थे. वो किसी काम से बाजार आए थे और अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर सड़क किनारे खड़े थे. इसी दौरान हलियापुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक पिकअप वैन ने उन्हें टक्कर मार दी.

Advertisement

गंभीर चोट के कारण रास्ते में हुई मौत

टक्कर इतनी तेज थी कि उमाकांत को सिर में गंभीर चोटें आईं. स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया लेकिन अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.

चालक फरार, पुलिस तलाश में जुटी

हादसे के बाद पिकअप वैन का चालक मौके से भाग निकला. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार चालक की तलाश में जुटी है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि वाहन की पहचान की जा सके.

उमाकांत की मौत की खबर सुनते ही उनके परिवार में कोहराम मच गया. गांव में शोक की लहर दौड़ गई. परिवारवालों ने प्रशासन से दोषी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को भरोसा दिलाया है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement