Advertisement

मथुरा: कार में सीमेंट कारोबारी की लाश मिलने से मची सनसनी, गला दबाकर की गई हत्या

यूपी के मथुरा में एक सीमेंट कारोबारी की कार में लाश मिलने के बाद सनसनी मच गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद बताया कि उनकी हत्या गला दबाकर की गई है. अब पुलिस इस मामले में केस दर्ज कर जांच में जुट गई है. मृतक जितेंद्र सिंह भरतपुर-बरेली राजमार्ग के निर्माण के लिए सीमेंट की सप्लाई कर रहे थे.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • मथुरा,
  • 02 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:14 PM IST

यूपी के मथुरा में कार में एक कारोबारी की लाश मिलने के बाद इलाके में सनसनी मच गई. घटना को लेकर थाना प्रभारी महावन रंजना सचान ने बताया कि जिकिरपुर गांव के लोगों ने शव मिलने की सूचना दी थी.

उन्होंने कहा, 'रविवार शाम पुलिस को खबर मिली की सड़क के किनारे एक कार संदिग्ध रूप से खड़ी है और एक व्यक्ति दोपहर से घंटों तक बिना किसी हरकत के पड़ा हुआ है.' न्यूज एजेंसी के मुताबिक हाइवे थाना क्षेत्र के नवादा गांव में रहने वाले सीमेंट व्यापारी जितेंद्र सिंह कार के अंदर मृत पाए गए.

Advertisement

थाना प्रभारी सचान ने कहा, 'वह राजस्थान के भरतपुर जिले के जनुथर गांव के मूल निवासी थे.' पुलिस के अनुसार, सिंह भरतपुर-बरेली राजमार्ग के निर्माण के लिए सीमेंट की सप्लाई कर रहे थे और वो एक दिन पहले अपने कारोबार के सिलसिले में वहां पहुंचे थे.

गला दबाकर की गई हत्या

पुलिस ने बताया कि उनकी गर्दन पर मिले निशान से पता चला कि गला घोंटकर उनकी हत्या की गई थी, SHO ने कहा, उनके शरीर को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मौत का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है.

मथुरा में एक बच्ची की हुई मौत

बता दें कि रविवार की देर रात मथुरा में हुए एक अन्य हादसे में तीन साल की मासूम की मौत हो गई. मथुरा के नई बस्ती इलाके में एक परिवार घर में सो रहा था और इसी दौरान उनका घर ढह गया.

Advertisement

घर के मालिक जफर अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ मलबे में फंस गए. मलबे में दबने की वजह से बच्ची की मौत हो गई थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिवार के सदस्यों को अस्पताल पहुंचाया और लड़की के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement