Advertisement

UP: दहेज में नहीं मिली स्कॉर्पियो तो शख्स ने पत्नी को दे दिया तीन तलाक, थाने पहुंची महिला

महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि उसकी शादी 2015 में मुस्लिम रीति-रिवाजों के अनुसार हुई थी, उस समय उसके पिता ने 15 लाख रुपये का दहेज दिया था. उसने आरोप लगाया कि शादी के बाद से, उसके पति और पांच देवरों सहित अन्य ससुराल वाले दहेज की और मांग कर रहे थे और स्कॉर्पियों नहीं देने पर ट्रिपल तलाक दे दिया.

aajtak.in
  • बांदा,
  • 20 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा में दहेज में एसयूवी नहीं मिलने पर एक शख्स ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया. इसके बाद महिला ने अपने पति के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

दरअसल बांदा में दहेज को लेकर हुए विवाद के बाद स्कॉर्पियो गाड़ी की मांग पूरी नहीं होने पर पत्नी को तीन तलाक देने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है.

Advertisement

महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि उसकी शादी 2015 में मुस्लिम रीति-रिवाजों के अनुसार हुई थी, उस समय उसके पिता ने 15 लाख रुपये का दहेज दिया था. उसने आरोप लगाया कि शादी के बाद से, उसके पति और पांच देवरों सहित अन्य ससुराल वाले दहेज की और मांग कर रहे थे.

पीड़ित महिला ने दावा किया कि मांग पूरी नहीं होने पर उसे ससुराल में शारीरिक और मानसिक शोषण का सामना करना पड़ा, दूसरी शादी करने की धमकियां दी गईं और पिछले साल जुलाई में उसे घर से बाहर निकाल दिया गया.

पीड़ित महिला वर्तमान में अपने माता-पिता के घर पर रह रही है. उसने खुलासा किया कि उसका पति हाल ही में उससे मिलने आया और दहेज के रूप में स्कॉर्पियो कार की मांग करते हुए उसके साथ जबरदस्ती झगड़ा किया. इस मांग को पूरी नहीं करने पर उसने कथित तौर पर तीन तलाक बोल दिया.

Advertisement

महिला ने दहेज उत्पीड़न और तीन तलाक की घटना के लिए अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं पुलिस ने इस मामले में कहा कि जांच शुरू कर दी गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement