Advertisement

भारत-नेपाल सीमा पर ड्रग्स तस्करी की कोशिश नाकाम, 50 लाख के स्मैक के साथ एक गिरफ्तार

यूपी के बहराइच में भारत-नेपाल सीमा पर ड्रग्स तस्करी को लेकर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस और एसएसबी की टीम ने एक तस्कर को 50 लाख रुपये के स्मैक के साथ पकड़ा है जो वो नेपाल में अपने किसी एजेंट को देने जा रहा था. इसी दौरान पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी को पकड़ लिया. अब पुलिस उसके जरिए पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी हुई है.

AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर). AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
aajtak.in
  • बहराइच,
  • 03 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:31 PM IST

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भारत-नेपाल सीमा के पास एक व्यक्ति को लगभग 50 लाख रुपये मूल्य के मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यह गिरफ्तारी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और स्थानीय पुलिस द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान के दौरान की गई.

एसएसबी की 42वीं बटालियन के उप-कमांडेंट दिलीप कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार रात करीब 10 बजे एसएसबी और रूपईडीहा पुलिस की संयुक्त गश्ती टीम ने बॉर्डर पिलर संख्या 651/11 के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका. तलाशी के दौरान, उसके पैंट की जेब में छुपाए गए काले पॉलीथीन बैग से 70 ग्राम स्मैक बरामद की गई है.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान राम सागर के रूप में हुई है, जो रूपईडीहा थाना क्षेत्र के दुबिधापुर गांव का निवासी है. शुरुआती पूछताछ में राम सागर ने खुलासा किया कि यह मादक पदार्थ बहराइच के एक व्यक्ति ने उसे दिया था और इसे नेपालगंज में एक नेपाली व्यक्ति को पहुंचाने का निर्देश दिया गया था.

दिलीप कुमार ने बताया कि जब्त स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 50 लाख रुपये आंकी गई है. नानपारा के सर्कल अधिकारी प्रद्युम्न कुमार सिंह ने बताया कि जब्त मादक पदार्थ को सील कर दिया गया है और आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंसेस (एनडीपीएस) एक्ट के तहत रूपईडीहा थाने में मामला दर्ज किया गया है.

आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. एसएसबी और स्थानीय पुलिस ने सीमा पर निगरानी बढ़ाने का फैसला लिया है.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement