
यूपी के एटा जिले में शनिवार को एक तेज़ रफ्तार डंपर ने एक 35 साल के किसान को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया और आरोपी चालक को पकड़ लिया.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक सर्कल अधिकारी (सीओ) सुधांशु शेखर ने घटना को लेकर बताया कि मृतक की पहचान उमेश कुमार के रूप में हुई है, जो सुबह-सुबह अपने खेत की ओर जा रहे थे, इसी दौरान तेज़ रफ्तार बजरी से भरे एक डंपर ने उन्हें कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया और भाग रहे डंपर चालक और क्लीनर को पकड़ लिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण शव को उठाने नहीं दे रहे थे.
करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मृतक के परिवार को सहायता दिलाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने जाम हटा लिया.
सीओ ने बताया, 'डंपर को ज़ब्त कर लिया गया है और चालक को हिरासत में लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है.'