Advertisement

UP: दामाद की मौत के बाद ससुर गए इश्योरेंस का दस्तावेज लेने, बेटी के देवर ने ले ली जान

मथुरा में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात हुई है. दामाद की मौत के बाद इश्योरेंस का दस्तावेज लेने उसके घर गए ससुर की हत्या कर दी गई. हत्या का ये आरोप बेटी के सास और देवर पर लगा है. चंद्रपाल गुरुवार को अपनी बेटी के ससुराल पहुंचे थे ताकि वह अपने दिवंगत दामाद के बीमा कागजात ले सकें. जब उन्होंने यह दस्तावेज़ मांगे, तो परिवार के सदस्यों के साथ उनका विवाद हो गया था.

(सांकेतिक तस्वीर) (सांकेतिक तस्वीर)
aajtak.in
  • मथुरा,
  • 21 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 9:37 PM IST

यूपी के मथुरा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. 52 साल के व्यक्ति की उसकी बेटी के ससुरालवालों ने बेरहमी से हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार, गुरुवार को चंद्रपाल अपनी बेटी के ससुराल गए थे, जहां उनकी बेटी के देवर और सास ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक चंद्रपाल की बेटी के पति, लोकेश, ने करीब एक महीने पहले आत्महत्या कर ली थी. चंद्रपाल गुरुवार को अपनी बेटी के ससुराल पहुंचे थे ताकि वह अपने दिवंगत दामाद के बीमा कागजात ले सकें. जब उन्होंने यह दस्तावेज़ मांगे, तो परिवार के सदस्यों के साथ उनका विवाद हो गया.

Advertisement

घटना को लेकर SHO विनोद बाबू मिश्रा ने बताया कि जब चंद्रपाल की बेटी बीमा दस्तावेज़ निकालने लगी, तो उसके देवर सुनील और सास कमलेश कुमारी ने उसे रोक दिया. उन्होंने चंद्रपाल के साथ दुर्व्यवहार किया और अपशब्द कहे. जब चंद्रपाल ने इस पर विरोध जताया, तो गुस्से में आकर सुनील और कमलेश कुमारी ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया.

बेरहमी से किया गया हमला

पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने चंद्रपाल पर बांका (एक तेज़ धार वाला चारा काटने का औजार) से हमला कर दिया. वो लगातार उन पर वार करते रहे, जब तक कि वो लहूलुहान होकर ज़मीन पर गिर नहीं गए. गंभीर रूप से घायल चंद्रपाल को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

आरोपी गिरफ्तार, केस दर्ज

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चंद्रपाल की बेटी की शिकायत पर सुनील और कमलेश कुमारी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जिला जेल भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और अन्य पारिवारिक विवादों को भी खंगाल रही है, जो इस घटना का कारण बन सकते हैं.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement