Advertisement

पत्नी को ससुराल नहीं भेजती थी सास, दामाद ने सोते समय कर दिया कत्ल

कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली महिला की सोते समय 10 अक्टूबर की रात हत्या कर दी गई थी. शक की सुई घर के ही किसी व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूम रही थी. मगर, पुलिस को कोई सबूत नहीं मिल रहा था. इसी बीच ऑपरेशन दृष्टि के तहत क्षेत्र में लगाए गए सीसीटीवी जब खंगाले गए तो मृतका के घर के आसपास उसका दामाद देखा गया.

महिला का फाइल फोटो और पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. महिला का फाइल फोटो और पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
मुकुल शर्मा
  • बुलंदशहर ,
  • 14 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 3:53 PM IST

उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र में एक दामाद ने अपनी सास की हत्या कर दी. इस वारदात को उसने इस वजह से अंजाम दिया क्योंकि वो अपनी बेटी को ससुराल नहीं जाने देती थी. अपने पास मायके में ही रखती थी. इस वजह से गुस्से में उसने सास की उसी के घर में सोते समय कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी.

Advertisement

दरअसल, कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली मीना देवी (55 साल) की सोते समय 10 अक्टूबर की रात हत्या कर दी गई थी. शक की सुई घर के ही किसी व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूम रही थी. मगर, पुलिस को कोई सबूत नहीं मिल रहा था.

इसी बीच ऑपरेशन दृष्टि के तहत क्षेत्र में लगाए गए 25 सीसीटीवी जब खंगाले गए तो मृतका के घर के आसपास उसके दामाद बंटी को देखा गया. इस पर पुलिस ने उससे पूछताछ की. शुरू में तो वो पुलिस को गुमराह करता रहा लेकिन सख्ती करनी पर उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया. 

कातिल का कुबूलनामा

उसने बताया कि सास उसकी पत्नी को ससुराल नहीं जाने देती थी. इससे घर में क्लेश रहता था. वो लगातार नए-नए तरीके के उलहाने मारती थी. इससे वो परेशान था. इसलिए 10 अक्टूबर की रात घर जाकर मीना की कुल्हाड़ी  मारकर हत्या कर दी.

Advertisement

सीओ बुलंदशहर का बयान

सीओ बुलंदशहर वरुण कुमार ने बताया कि मीना अपनी लड़की को ससुराल नहीं जाने देती थी. इससे बंटी को लगता था कि यही उसके गृह क्लेश की वजह है. इसी वजह से उसने अपनी सास की हत्या कर दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement