Advertisement

अमेठी में जंगली जानवर ने किया अचानक हमला, घायल किसान की अस्पताल में हुई मौत

अमेठी में खेत में काम कर रहे 55 साल के एक शख्स पर अचानक किसी जंगली जानवर ने हमला कर दिया जिसमें वो लहूलुहान हो गए. आसपास के लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जंगली जानवर के हमले से मौत के बाद लोग काफी डरे हुए हैं. वन विभाग की टीम ने खेत में जाकर मामले की जांच की.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • अमेठी,
  • 25 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 11:17 PM IST

अमेठी के टिकरमाफी इलाके में शुक्रवार को एक संदिग्ध जानवर के हमले में 55 साल के व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, जयराम प्रजापति नामक व्यक्ति अपने भैंसों को चराने के लिए खेत में गए थे, तभी एक अज्ञात जानवर ने उन पर हमला कर दिया. यह घटना तालिया बाग के पास हुई, जो एक सरकारी स्कूल के पीछे स्थित है.

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जयराम की चीखें सुनकर पास के खेतों में काम कर रहे किसानों ने उन्हें बचाने के लिए दौड़ लगाई. हालांकि, जब तक किसान वहां पहुंचे, तब तक जानवर जयराम को गंभीर रूप से घायल कर भाग चुका था.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक घटना के बाद, जयराम के परिवार के सदस्यों ने उन्हें अमेठी के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

वन विभाग के अधिकारियों को इस घटना की सूचना दी गई, जिसके बाद अमेठी के डीएफओ (डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर) रणवीर मिश्रा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि फिलहाल घटना स्थल पर किसी जानवर के पैरों के निशान नहीं मिले हैं, जिससे स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि हमला करने वाला जानवर कौन सा था. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा.

Advertisement

स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद भय का माहौल है, क्योंकि इससे पहले इस क्षेत्र में इस तरह के हमले की कोई खबर सामने नहीं आई थी. वन विभाग की टीम ने आस-पास के क्षेत्रों में गश्त बढ़ा दी है और ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

अधिकारियों का कहना है कि मामले की पूरी जांच की जा रही है और स्थानीय लोगों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि के बारे में तुरंत सूचना देने की अपील की गई है. जयराम प्रजापति के परिवार में इस घटना के बाद से मातम का माहौल है. पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement