Advertisement

यूपी: घर में घुसा पड़ोसी का कुत्ता, खा गया मीट, भड़के शख्स ने मार दी गोली

Barabanki News: पड़ोसियों ने बताया कि विवाद की वजह सिर्फ इतनी थी कि महिला का पालतू कुत्ता वकील के घर में घुसकर पका हुआ मीट खा गया था. जिसको लेकर वकील महिला से नाराज था. 

शख्स ने कुत्ते को मारी गोली (सांकेतिक फ़ोटो) शख्स ने कुत्ते को मारी गोली (सांकेतिक फ़ोटो)
सैयद रेहान मुस्तफ़ा
  • बाराबंकी ,
  • 26 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:41 PM IST

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में कुत्ते को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. बात इतनी बढ़ी कि एक पक्ष ने लाइसेंसी बंदूक से महिला पर फायर झोंक दिया. इसमें महिला तो बाल-बाल बच गई लेकिन गोली लगने से उसके पालतू कुत्ते की मौत हो गई. मोहल्ले में हुए इस गोलीकांड के बाद बवाल बढ़ा तो पुलिस आ गई. फिलहाल, पुलिस ने महिला की शिकायत पर फायर करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. अभी जांच जारी है. 

Advertisement

पीड़ित महिला की तहरीर पर आरोपी वकील पर जानलेवा हमला, आईपीसी की धारा 307 समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पड़ोसियों ने बताया कि विवाद की वजह सिर्फ इतनी थी कि महिला का पालतू कुत्ता वकील के घर में घुसकर पका हुआ मीट खा गया था. जिसको लेकर वकील अरविंद वर्मा महिला से नाराज था. 

पूरा मामला कोतवाली नगर के मोहल्ला विजय नगर का है. आरोपी का नाम अरविंद वर्मा है. अरविंद पेशे से वकील है और जिला बार का पदाधिकारी भी है. गोलीकांड वाली घटना पर उमाराम चतुर्वेदी की पुत्री कल्पना चतुर्वेदी ने मुकदमा दर्ज कराया है. उन्होंने आरोप लगाया कि वह रोजाना की तरह अपने पालतू कुत्ते 'मैडी' को टलहाने निकली थी, जिसको लेकर मोहल्ले के ही अरविंद वर्मा आए दिन विरोध करते व हत्या की धमकी देते थे. 24 सितंबर की रात में भी वह कुत्ते को टहला रही थी, तभी अरविंद वर्मा उनसे गाली गलौज करने लगा. 

Advertisement

लाइसेंसी असलहे से फायर किया 

कल्पना के मुताबिक, अरविंद ने हत्या की नियत से अपने लाइसेंसी असलहे से फायर कर दिया, जिसमें वह तो बाल-बाल बच गईं, लेकिन गोली कुत्ते को जा लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. फायरिंग की आवाज सुनकर वहां लोगों का जमावड़ा लग गया. बताया जाता है कि अरविंद के प्लॉट में मीट पका था. जिसे कल्पना का कुत्ता खा गया था. इसी बात से अरविंद नाराज था. 

फिलहाल, पुलिस ने कुत्ते के शव का पोस्टमार्टम कराया है. मामले में नगर कोतवाली के इंस्पेक्टर संजय मौर्य ने बताया कि महिला की तहरीर पर हत्या की कोशिश व अन्य धाराओं में मुकदमा लिखा गया है. केस की जांच चल रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement