Advertisement

भाभी की बेरहमी से हत्या, फिर खेत में जलाया शव... मकान के हिस्से लिए देवर ने उठाया खौफनाक कदम

उन्नाव में पारिवारिक विवाद के चलते एक शख्स ने अपनी भाभी की निर्मम हत्या कर दी. उसने लखनऊ से गांव पहुंचकर पहले भाभी की हत्या की औरफिर उसके शव के खेत में जलाने की कोशिश की. आरोपी पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया.

मकान के हिस्से लिए देवर ने उठाया खौफनाक कदम मकान के हिस्से लिए देवर ने उठाया खौफनाक कदम
सूरज सिंह
  • उन्नाव,
  • 18 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:22 AM IST

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में पारिवारिक विवाद के चलते एक शख्स ने अपनी भाभी की निर्मम हत्या कर दी. वह घटना को अंजाम देकर  फरार हो गया. हालांकि, पुलिस ने मुठभेड़ में आरोपी पर गोली चला दी और फिर घायल हालत में उसे गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

मामला आसीवन थाना क्षेत्र के विजयखेड़ा गांव का है . जहां देर रात थाना क्षेत्र के कुड़वाखेड़ा गांव के पास पुलिस की एक हत्या के आरोपी के साथ मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में आरोपी पुलिस की गोली से घायल हो गया जिसको पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाया है.

बताया जा रहा है कि विजयखेड़ा गांव निवासी बुजुर्ग साहब लाल के पांच बेटे हैं. सभी बेटे अलग-अलग जिले में रहते है. जिसमें आरोपी रोहित लखनऊ के दुबग्गा में रहता था. उसका बड़ा भाई हरिश्चंद्र अपनी बीबी बच्चों के साथ गांव विजयखेड़ा में ही रहता है. इसलिए रोहित पाल गांव में आया जाया करता था.

जानकारी के अनुसार गांव के एक मकान में हिस्से को लेकर भाभी और देवर के बीच कई दिनों से विवाद चल रहा था. आरोपी रोहित लखनऊ से जब हाल में गांव आया तो हमेशा की तरह उसका भाभी से वाद विवाद होने लगा. भाभी जब किसी काम से सोमवार देर शाम खेत में गई तभी देवर रोहित ने वहां पहुंचकर धारदार हथियार से उसपर हमला कर दिया और उसकी हत्या कर दी. इतने के बाद वह शव को खेत में ही जलाने की कोशिश करने लगा. गांव वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और फरार आरोपी देवर की तलाश में जुट गई.

Advertisement

देर रात पुलिस ने रोहित को घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया तभी उसने पुलिस टीम पर हमला कर दिया.जवाबी कार्यवाही में उसे गोली लगी और गिरफ्तार कर लिया गया.

मामले में एसपी दीपक भूकर ने बताया है कि थाना आसीवन के विजयखेड़ा गांव मं मीना नाम की महिला को उसके सगे देवर रोहित ने मार डाला है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतिका के पति की तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपी रोहित को पुलिस द्वारा मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है. आगे की कार्यवाही की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement