Advertisement

UP: शराब पीने को लेकर झगड़ा होने पर भतीजे ने ईंट मारकर की चाचा की हत्या, हुआ गिरफ्तार

यूपी के भदोही में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात हुई है. फैमिली पार्टी के दौरान शराब पीने की मात्रा को लेकर चाचा और भतीजे में लड़ाई हो गई. इसके बाद युवक ने ईंट से हमला कर चाचा की हत्या कर दी. मृतक की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है.

यह मेटा एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है यह मेटा एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है
aajtak.in
  • भदोही,
  • 30 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:11 PM IST

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक पारिवारिक कार्यक्रम के दौरान शराब पीने को लेकर हुए विवाद में भतीजे ने अपने चाचा की ईंट से सिर पर मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक सर्कल ऑफिसर चमन सिंह चौधरी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार रात ज्ञानपुर थाना क्षेत्र के बरवापुर गांव में हुई. मृतक की पहचान 45 साल के माधव वनवासी के रूप में हुई है, जबकि आरोपी भतीजे का नाम राजेश वनवासी है.

Advertisement

शराब की मात्रा को लेकर हुआ था झगड़ा

चौधरी ने बताया कि माधव ने अपने घर पर एक पारिवारिक दावत रखी थी, जिसमें शराब परोसी जा रही थी. राजेश भी इस दावत में शामिल था. दावत के दौरान, हल्की-फुल्की बातचीत शराब पीने की मात्रा को लेकर मजाक में शुरू हुई, लेकिन यह जल्दी ही गंभीर बहस में बदल गई.

माधव ने राजेश को ताना मारा कि वह खुद की पार्टियों में शराब परोसने में कंजूस है, लेकिन दूसरों की दावत में ज्यादा शराब पीता है. पहले से नशे में धुत राजेश इस ताने से नाराज हो गया और उसने पास रखी एक बड़ी ईंट उठाई और माधव के सिर पर जोरदार वार कर दिया. माधव जमीन पर गिर पड़ा, लेकिन राजेश ने उस पर हमला जारी रखा जिससे माधव की मौत हो गई.

Advertisement

पुलिस ने भतीजे को किया गिरफ्तार

परिवार के सदस्य, जो खुद भी शराब के नशे में थे, शुरुआत में इसे मामूली चोट समझते रहे लेकिन बाद में माधव की पत्नी मीना ने जब अपने पति को बेहोश पाया, तो पुलिस को सूचना दी. मीना की शिकायत पर पुलिस ने राजेश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे शनिवार को गांव के घर से गिरफ्तार कर लिया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement