Advertisement

परिवार के सामने बदमाश का मर्डर, घर में घुसकर मारी गोलियां, Video

जिस युवक की हत्या हुई उसके खिलाफ भी कई मुकदमें दर्ज हैं. उसकी पत्नी ने बताया कि पूरा परिवार बाहर घूमने गया था और आज ही वापस आया था. खाना खाकर सभी लोग बैठे हुए थे. तभी बाइक सवार दो लोग आए और गोलियां बरसाना शुरू कर दी दिया. पति की गोली मारकर हत्या कर दी.

बदमाश की गोली मारकर हत्या. बदमाश की गोली मारकर हत्या.
मणिभूषण शर्मा
  • मुजफ्फरपुर ,
  • 21 मई 2023,
  • अपडेटेड 5:14 PM IST

मुजफ्फरपुर में वर्चस्व की लड़ाई में युवक की हत्या किए जाने की बात कही जा रही है. दो गैंग के बीच चल रहे विवाद में एक गैंग ने दूसरे गैंग के बदमाश की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी. पूरी घटना मौके पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. आरोपियों ने एक बाद एक के गोलियां बदमाश के शरीर में दागी दी थीं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

Advertisement

दरअसल, घटना सदर थाना क्षेत्र के कच्ची-पक्की केरवा में हुई. कुख्यात अपराधी इंडियन की हत्या उसके ही घर में घुसकर कर दी गई. बदमाश इंडियन की पत्नी प्रिया कुमारी ने बताया कि हम लोग बनारस घूमने गए हुए थे. आज वापस आए और खाना खाकर रूम में चले गए थे. फिर पति इंडियन कमरे से बाहर आकर गैलरी में कुर्सी डालकर बैठ गए थे.

इसी बीच बाइक सवार दो लोग आए और उन लोगों ने फायर करना शुरु कर दिया. पति अपनी जान बचाकर भाग ही रहे थे कि तभी बदमाशों ने उनको गोली मार दी. मेरे पति को तीन गोलियां मारी गईं. जिसके कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई. 

इंडियन पर दर्ज थे कई मामले

युवक की हत्या की खबर मिलते ही सदर थाना पुलिस और नगर डीएसपी राघव दयाल मौके पर पहुंचे. इंडियन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भिजवाया. साथ ही परिवार के लोगों से जानकारी ली. पुलिस के मुताबिक, इंडियन कुख्यात बदमाश था. जिले के सदर काजी मोहमदपुर और मनियारी थाने में उसके खिलाफ दर्जनों मामले दर्ज हैं. 

Advertisement

देखें वीडियो...



इंडियन को मिली थी जान से मारने की धमकी

मृतक इंडियन के चचेरे भाई ने बताया कि भाई जमीन का कारोबार करता था. परिवार ने उसकी पत्नी और दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. किसी ने इंडियन को जान से मारने की धमकी भी दी थी, लेकिन हम उसको नहीं पहचानते हैं. आज सुबह बाइक सवार दो अपराधी आए और घर के दरवाजे पर इंडियन को गोली मारकर भाग गए. अपराधियों ने 8 गोली मारी, जिसके खोखे भी बरामद हुए हैं. मैं भी यहीं था एक गोली मेरे बगल से भी गुजरी,जिससे मैं बाल-बाल बच गया.

यह है पुलिस का कहना

पूरे मामले पर नगर डीएसपी राघव दयाल ने बताया कि मुजफ्फरपुर के कच्ची-पक्की इलाके में इंडियन नाम के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. उस पर कई मामले दर्ज थे. मौके से 7 खोखे मिले हैं. घटना का सीसीटीवी मिला है. उसके आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement