Advertisement

लखनऊ में पत्नी और प्रेमी ने मिलकर की पति की हत्या, ऐसा रचा खौफनाक प्लान

लखनऊ के वजीरगंज में एक घटना सामने आई है, जहां एक युवक हिमांशु सोनकर की हत्या कर दी गई. यह हत्या प्रेम-प्रसंग के विवाद में की गई.

यह AI जेनरेटेड तस्वीर है. इसका इस्तेमाल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है. यह AI जेनरेटेड तस्वीर है. इसका इस्तेमाल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है.
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 26 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:59 PM IST

लखनऊ के वजीरगंज में एक घटना सामने आई है, जहां एक युवक हिमांशु सोनकर की हत्या कर दी गई. यह हत्या प्रेम-प्रसंग के विवाद में की गई. पुलिस ने इस मामले में तीन अभियुक्तों आयूष सोनकर, जैकी सोनकर और पायल सोनकर को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के अनुसार, हिमांशु को 21 जनवरी 2025 की रात घर से बुलाकर गोमती नदी के किनारे ले जाया गया, जहां उसे धक्का देकर नदी में गिराकर उसकी हत्या कर दी गई. आरोपियों ने पहले से योजना बनाई थी और हिमांशु को शनि मंदिर के पास बुलाकर दीपक जलाने का बहाना बनाकर उसे नदी के पास ले गए. जहां उसे धक्का देकर नदी में गिराकर उसकी हत्या कर दी गई.

Advertisement

यह घटना लखनऊ के वजीरगंज थाना क्षेत्र में हुई है, जहां पुलिस ने हत्यारोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि यह घटना प्रेम प्रसंग की वजह से हुई है, जिसमें पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया था.

पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस घटना का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर पति की हत्या की थी और शव को नदी में फेंक दिया था. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है. यह घटना प्रेम-प्रसंग के विवाद में हुई है, जिसमें आरोपियों ने हिमांशु की हत्या कर दी.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement