
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक युवक का रोते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जहां युवक शैलेंद्र और उसकी पत्नी किरन ने आरोप लगाया कि एक दबंग ने महज पिल्ले की वजह से उसे पीटने और मारने की धमकी दी. जब युवक ने पुलिस से शिकायत की, तो आरोपी ने होली के दिन फॉर्च्यूनर चढ़ाकर उसे कुचलने की कोशिश की.
घटना शहर कोतवाली क्षेत्र की स्वराज कॉलोनी की है. पीड़ित ने बताया कि गली में एक पिल्ला घूमता था, जिसे उनके बच्चे बिस्किट खिला देते थे. एक दिन वह उनके घर के बाहर गंदगी कर गया, जिससे आरोपी भड़क गया. उसने गंदी गालियां दीं और पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी.
फॉर्च्यूनर चढ़ाकर युवक को कुचलने की कोशिश
पीड़ित के अनुसार, होली के दिन आरोपी ने अपनी गाड़ी चढ़ा दी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. उसे ICU में भर्ती कराया गया और सिर में 42 टांके लगे. परिवार का आरोप है कि पुलिस ने FIR तो दर्ज कर ली, लेकिन आरोपियों को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया.
पीड़ित शैलेंद्र और उसकी पत्नी किरन ने वीडियो में रोते हुए कहा कि अगर उसे न्याय नहीं मिला, तो वह आत्महत्या कर लेगा. उसका आरोप है कि पुलिस आरोपियों से मिली हुई है, इसलिए वे लगातार धमकी दे रहे हैं. पीड़ित का डर के मारे बुरा हाल है और उसने सीएम योगी से मदद की गुहार लगाई है. पीड़ित का कहना है कि आरोपी अपने रसूख के चलते लगातार जान से मारने की धमकियां दे रहा, जिससे वो और उसका परिवार सदमे हैं. अगर मुझे न्याय नही मिला तो वह आत्महत्या कर लेगा.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
इस पर बांदा के SP ने बताया कि मामले की जांच जारी है. FIR दर्ज कर ली गई है, गाड़ी सीज कर दी गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें लगाई गई हैं. गाड़ी को सीज कर दिया गया है, टेक्निकल एनालिसिस किया जा रहा है. दोनों पक्षों की जांच की जा रही है, इस मामले में जो भी सच्चाई है उसी आधार पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. आसपास के लोगो के बयान भी कराए जा रहे हैं साथ ही सीसीटीवी चेक किए जा रहे हैं, साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा.