Advertisement

गाजियाबाद: 'जागरण' में हनुमान बने शख्स को बीच-बचाव पड़ा महंगा, बदमाशों ने मारी 7 गोलियां

दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में एक युवक को झगड़े में बीच-बचाव करना महंगा पड़ गया. बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ सात गोलियां चला दी जिसके बाद उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. घायल युवक किसी जागरण कार्यक्रम में हनुमान बनकर लौटा था और बस डिपो के पास कैंटीन में खाने के लिए रुका था.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • गाजियाबाद,
  • 30 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 9:19 AM IST

दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में 27 साल के एक युवक को तीन बदमाशों ने गोली मार दी. पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति को तीन लोगों ने गोली मार दी है जिसके बाद उसकी हालत गंभीर है.

उन्होंने बताया कि यह घटना शनिवार और रविवार की मध्यरात्रि को लोनी बॉर्डर पुलिस थाना क्षेत्र के एक बस डिपो के पास कैंटीन में हुई. सहायक पुलिस आयुक्त (अंकुर विहार) भास्कर वर्मा ने कहा कि गौरव को उस समय गोली मार दी गई जब वह तीन लोगों और अपने दोस्त आदित्य के बीच लड़ाई को रोकने की कोशिश कर रहा था.

Advertisement

अधिकारी ने कहा कि उसे निखिल और दो अन्य लोगों ने गोली मारी थी. पीड़ित को उसके दोस्तों ने इलाज के लिए दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया था. पुलिस अधिकारी वर्मा ने कहा, हमलावरों ने गौरव पर सात बार गोलियां चलाईं और उनकी जांघ, हाथ और पैर में गोलियां लगीं.

अधिकारी ने कहा कि गौरव अपने दोस्तों के साथ रात का खाना खाने के लिए कैंटीन में रुका था और उसने कहा कि वह एक "जागरण" के बाद लौट रहा था जिसमें उसने हनुमान की भूमिका निभाई थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement