Advertisement

यूपी: जमीन विवाद में चली गोली, एक शख्स की मौत, परिवार के तीन लोग हुए घायल

यूपी के संत कबीर नगर में दिनदहाड़े जमीन विवाद को लेकर एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. रिपोर्ट के मुताबिक महुए गांव में दो पक्षों में एक जमीन को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पर गोली चला दी. सिर में गोली लगने से इंद्रजीत यादव की मौत हो गई जबकि परिवार के तीन लोग घायल हो गए.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • संत कबीर नगर,
  • 09 जून 2024,
  • अपडेटेड 1:04 PM IST

यूपी के संत कबीर नगर में एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई जबकि इस हमले में उसके परिवार के तीन लोग घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि खलीलाबाद इलाके में गोलीबारी की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, घटना शनिवार को महुए गांव में हुई है.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक एडिशनल एसपी शशि शेखर सिंह ने कहा कि आरोपी इंद्रजीत यादव और अन्य लोग एक प्लॉट पर काम कर रहे थे, जब उनके और पीड़ित परिवार के बीच विवाद हो गया.
यादव और उसके साथियों ने धर्मेंद्र यादव (30) और उनके परिवार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. सिंह ने कहा, आरोपियों में से एक ने यादव पर गोली चलाई और जिसके बाद सिर में गोली लगने से उसकी मौत हो गई.

Advertisement

सिंह ने कहा, धर्मेंद्र और घायल परिवार के सदस्यों को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. बता दें कि अभी तीन पहले ही यूपी के बांदा में भी हत्या की एक वारदात हुई थी.

परिजनों का आरोप था कि उनका बेटा दूसरे घर अपनी दादी के पास जा रहा था, उसी दौरान गांव के दबंगों ने उसे रोक लिया और सड़क पर पटककर पत्थरों से हत्या कर दी. जब युवक की मां ने देखा तो परिजनों को बुलाया और तुरंत अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. 

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. यह मामला गिरवां थाना क्षेत्र का था. आरोप है कि खेत में काम करने के लिए कहने पर इनकार करने की वजह से उसकी हत्या कर दी गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement