Advertisement

UP Crime: घरेलू विवाद में शख्स ने साली और पत्नी को मारी गोली, एक की मौत

Crime News: हरदोई में एक शख्स ने घरेलू विवाद में पत्नी और साली को गोली मार दी. इस घटना में साली की मौके पर ही मौत हो गई और पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

शख्स ने साली और पत्नी को मारी गोली शख्स ने साली और पत्नी को मारी गोली
प्रशांत पाठक
  • हरदोई ,
  • 19 जून 2023,
  • अपडेटेड 6:51 PM IST

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक सिरफिरे पति ने घरेलू विवाद में पत्नी और साली को गोली मार दी. साली की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पत्नी की हालत नाजुक बनी हुई है. गंभीर हालत में महिला को जिला अस्पताल रेफर किया गया है. घटना की सूचना मिलने पर एसपी, एएसपी व सीओ घटनास्थल पर पहुंचे और वारदात वाली जगह का निरीक्षण किया. पुलिस ने  शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है. 

Advertisement

यह घटना पानी थाना क्षेत्र के निजामपुर गांव की है. यहां रहने वाले निजामपुर निवासी नसरुद्दीन का निकाह गांव की ही यासमीन बेगम (32) के साथ हुआ था. पिछले लगभग एक वर्ष से दोनों के बीच विवाद चल रहा है. एक साल से यासमीन अपने मायके में रह रही है. सोमवार दोपहर यासमीन अपनी बड़ी बहन सहर बानो (35) के साथ गांव से 100 मीटर दूर स्थित अपने बाग में आम तोड़ने के लिए गई थी. 

पत्नी की गोली माराकर हत्या 

इसी दौरान नसरुद्दीन वहां पहुंच गया और घरेलू विवाद का उलाहना देते हुए बहस करने लगा. विवाद इतना बढ़ गया कि नसरुद्दीन ने तमंचा निकाला और दोनों पर फायर कर दिया. कोख में गोली लगने से यासमीन वहीं गिर गई, तो सहर बानो उसे बचाने दौड़ी.

पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी

Advertisement

इसी दौरान नसरुद्दीन ने तमंचे से दो गोली सहर बानो को भी मार दी. सीने और हाथ में गोली लगने से सहर बानो की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पहुंच गई.  यासमीन की हालत भी गंभीर बनी हुई है. एसपी राजेश द्विवेदी मौके पर पहुंचे विधिक कार्रवाई करने की बात कही. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement