Advertisement

कहीं ट्रैक पर मिला लकड़ी का बोटा तो कहीं पटरियों से छेड़छाड़... एक जगह गमछा बिछाकर ट्रेन के सामने सोता मिला शख्स, VIDEO

वायरल वीडियो में एक अधेड़ उम्र का शख्स छाता लगाकर रेल की पटरी पर लेटा है. उसने तकिये के तौर पर गमछे को ट्रैक पर रखा हुआ है. इस दौरान ट्रेन उसके सामने आकर खड़ी हो जाती है. तब भी शख्स नींद में रहता है.

वायरल वीडियो: ट्रैक पर सोता शख्स वायरल वीडियो: ट्रैक पर सोता शख्स
aajtak.in
  • लखनऊ ,
  • 26 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है कि जिसमें एक अधेड़ उम्र का शख्स छाता लगाकर रेल की पटरी पर लेटा है. इस दौरान ट्रेन उसके सामने आकर खड़ी हो जाती है. जिससे लोको पायलट नीचे उतरता है और शख्स को नींद से जगाकर ट्रैक से हटाता है. जिसके बाद ट्रेन आगे बढ़ती है. ये घटना उत्तर प्रदेश की बताई जा रही है. हालांकि, रेलवे ने इसको लेकर कोई बयान नहीं जारी किया है. 
 
इस बीच यूपी के फर्रुखाबाद में पैसेंजर ट्रेन को लकड़ी का बोटा से बेपटरी करने की साजिश ड्राइवर की सूझबूझ से टल गई. वहीं, दूसरा हादसा शामली जिले में टल गया जहां तकरीबन 25 से 30 पेंड्रोल क्लिप (रेल पटरी पर लगे हुक) निकले पड़े थे. इसकी सूचना जब रेलवे को मिली तो विभाग अलर्ट हो गया. फौरन मामले का संज्ञान लेते हुए पेंड्रोल क्लिप लगाकर ट्रैक को ठीक किया गया.  

Advertisement

पटरी पर रखा लकड़ी का बड़ा टुकड़ा

बीते शनिवार को फर्रुखाबाद के कासगंज-फर्रुखाबाद पैसेंजर ट्रेन के सामने लकड़ी का बोटा डालकर ट्रेन को दुर्घटनाग्रस्त करने का असमाजिक तत्वों ने प्रयास किया. गनीमत रही कि समय रहते ड्राइवर की नजर उसपर पड़ गई. फिलहाल, आरपीएफ मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. 

बताया जा रहा है कि भटासा स्टेशन के पास लगभग 300 मीटर की दूरी पर एक लकड़ी का बोटा रात में अराजकतत्वों ने ट्रैक पर डाल दिया था. जब पैसेंजर ट्रेन ट्रैक से गुजरी तो लोको पायलट ने लकड़ी का बोटा ट्रैक पर पड़ा हुआ देखा. उसने तत्काल ट्रेन को रोकने का प्रयास किया. मगर जब तक ट्रेन रुक पाती लकड़ी का बोटा इंजन के अगले हिस्से में फंस गया. काफी कोशिशों के बाद इंजन में फंसा हुआ लकड़ी का बोटा बाहर निकाला जा सका. जिसके बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई.  

Advertisement

शामली में ट्रैक से पेंड्रोल क्लिप निकाले गए

वहीं, शामली जिले के दिल्ली-सहारनपुर रेलवे लाइन पर तकरीबन 25 से 30 पेंड्रोल क्लिप निकले पड़े थे. मौके पर मौजूद कुछ युवकों ने इसकी सूचना पुलिस/रेल विभाग को दी. जिसके बाद मामले का संज्ञान लेते हुए रेलवे कर्मियों ने पेंड्रोल क्लिप लगाकर ट्रैक को ठीक किया. 

लोगों ने बताया कि रेलवे पटरी में लगे कई पेंड्रोल क्लिप निकले हुए थे, जिसके चलते ट्रैक से गुजरने वाली किसी भी ट्रेन के साथ कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.

रेलवे ट्रैक पर सोता मिला शख्स 

इस बीच सोशल मीडिया पर एक और वीडियो सामने आया, जिसमें एक शख्स रेलवे ट्रैक पर ही छतरी लगाकर सोता दिखा. उसको इस हालत में सोता हुआ देख रेल कर्मी मौके पर पहुंचे तो पाया कि शख्स गहरी नींद में था. इसी बीच सामने से एक ट्रेन आ रही थी. ट्रैक पर शख्स को देख लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी. 

ये दृश्य लोग देखकर सोच में पड़ गए कि भला ट्रेन की पटरियों के बीच कौन सोता है? फिलहाल, वीडियो इस समय सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है. कुछ लोग वीडियो को प्रयागराज के मऊआइमा का बता रहे हैं, लेकिन रेलवे ने इसको लेकर कोई बयान नहीं दिया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement