Advertisement

ATM से कैश चुराने वाला शातिर चढ़ा लखनऊ पुलिस के हत्थे, तरकीब जान हैरान रह जाएंगे

Lucknow Police: अभियुक्त ATM मशीन की कैश-ट्रे पर स्ट्रिप लगाकर कैश को बाहर आने से रोकने का काम करता था. जिसके बाद जब ग्राहक पैसे न निकलने से हताश होकर ATM बूथ से बाहर निकल जाता था तो तुरंत अभियुक्त अपना कारनामा दिखाता था.

लखनऊ: ATM से कैश पार करता शातिर चोर कैमरे में कैद लखनऊ: ATM से कैश पार करता शातिर चोर कैमरे में कैद
सत्यम मिश्रा
  • लखनऊ ,
  • 11 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 5:06 PM IST

एटीएम (ATM Machine) से पैसों की चोरी करने वाले शातिर चोर को लखनऊ की चिनहट पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एटीएम मशीन से जालसाजी करने वाले अभियुक्त का नाम अमित शर्मा है. अमित पहले एटीएम कैश डिलीवरी कंपनी में काम करता था. वो ATM की कैश-ट्रे (जहां से पैसा निकलता है) से छेड़छाड़ कर वारदात को अंजाम देता था. 

मिली जानकारी के मुताबिक, अमित शर्मा नामक अभियुक्त ATM मशीन की कैश-ट्रे पर स्ट्रिप लगाकर कैश को बाहर आने से रोकने का काम करता था. जिसके बाद जब ग्राहक पैसे न निकलने से हताश होकर ATM बूथ से बाहर निकल जाता था तो तुरंत अभियुक्त अमित अपना कारनामा दिखाता था. वो कैश-ट्रे पर लगी स्ट्रिप को हटाकर रकम लेकर रफू चक्कर हो जाता था. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि लखनऊ के कई ATM मशीनों पर जालसाज अमित हाथ साफ कर चुका है. अमित पहले ATM कैश डिलवरी कंपनी मे कार्यरत था, जिसके कारण एटीएम मशीन से संबंधित जानकारी रखता था. वो कैश-ट्रे पर स्ट्रिप लगाने की तरकीब से ग्राहकों के पैसे उड़ा लेता था. 

वारदात सीसीटीवी में कैद

सीसीटीवी फुटेज में अमित द्वारा एटीएम मशीनों पर ग्राहकों के आने से पहले एटीएम में कैश-ट्रे पर स्ट्रिप लगाते हुए देखा जा सकता है. उसके चोरी करने के तरीके को भी कैमरे में देख सकते हैं. फिलहाल, पुलिस ने शातिर चोर अमित को लखनऊ के मटियारी चौराहा स्थित अयोध्या रोड के रिलायंस पेट्रोल पंप के पास से पकड़ कर जेल भेज दिया है. 

चिनहट थाने के एसएचओ आलोक राव ने बताया कि जालसाज अमित शर्मा के खिलाफ धारा 379, 411, 420 और 427 के तहत एफआईआर दर्ज कर कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्यवाही की जा रही है. 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement