Advertisement

यूपी: भू-माफिया से परेशान शख्स ने DM-SP के सामने की डीजल छिड़ककर आत्मदाह की कोशिश, समाधान दिवस पर मचा हड़कंप

मामला मुजफ्फरनगर के खतौली तहसील का है. जहां, समाधान दिवस पर डीएम, एसपी व अन्य अधिकारी मौजूद थे. वे बारी-बारी से पीड़ितों की शिकायतों को सुन रहे थे. तभी भू-माफिया से परेशान एक शख्स तमाम अधिकारियों के सामने ही डीजल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास करने लगा.

समाधान दिवस पर शख्स ने की आत्मदाह की कोशिश समाधान दिवस पर शख्स ने की आत्मदाह की कोशिश
संदीप सैनी
  • मुजफ्फरनगर ,
  • 23 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 2:08 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर एक शख्स अधिकारियों के सामने डीजल छिड़ककर आत्मदाह करने का प्रयास करने लगा. ये देखकर वहां मौजूद लोगों के बीच हड़कंप मच गया. फौरन पुलिसवाले हरकत में आए और उसके हाथ से डीजल की बोतल छीनकर उसे बाहर ले गए. आत्मदाह का प्रयास करने वाला शख्स भूमाफियाओं से परेशान था. कई बार शिकायत करने के बाद भी जब उसकी सुनवाई नहीं हुई तो उसने ये कदम उठा लिया. 

Advertisement

पूरा मामला मुजफ्फरनगर के खतौली तहसील का है. जहां, बीते शनिवार को समाधान दिवस की मीटिंग चल रही थी. इसके लिए डीएम, एसपी अन्य अधिकारी मौजूद थे. वे बारी-बारी से पीड़ितों की शिकायतों को सुन रहे थे और समाधान का प्रयास कर रहे थे. 

तभी भूमाफियाओं से परेशान एक शख्स ने अधिकारियों के सामने ही डीजल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास करने लगा. जिसके चलते खुद डीएम और अन्य लोगों ने शख्स को शांत कराया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं.  

DM-SP के सामने की आत्मदाह की कोशिश

बता दें कि खतौली तहसील में डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी और एसपी संजीव सुमन अन्य अधिकारियों के साथ पीड़ितों की समस्याओं का समाधान कर रहे थे. इस दौरान खतौली तहसील क्षेत्र स्थित लाडपुर गांव निवासी प्रवीण कुमार ने भू माफिया और संबंधित अधिकारियों से परेशान होकर समाधान दिवस पर अधिकारियों के सामने डीजल छिड़ककर आत्मदाह करने का प्रयास किया. जिस पर खुद जिला अधिकारी अरविंद मल्लप्पा और अन्य लोगों के साथ पुलिस ने प्रवीण कुमार से डीजल भरी बोतल को छीनते हुए किसी तरह मामले को शांत कराया. 

Advertisement
हाथ में डीजल भरी बोतल लिए शख्स

प्रवीण कुमार ने तहसील के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी एक बीघा जमीन को भूमाफियाओं ने कब्जा रखी है. जिसकी वह 4 साल से लगातार शिकायत करता आ रहा है लेकिन आज तक भी उसकी जमीन की पैमाइश नहीं कराई गई है. जिससे तंग आकर उसने समाधान दिवस के दिन अधिकारियों के सामने आत्मदाह करने का प्रयास किया है. आत्मदाह के अलावा उसके पास कोई चारा नहीं है. 

इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि प्रवीण कुमार का जमीन से संबंधित विवाद एसडीएम कोर्ट में चल रहा है. उसको फास्ट ट्रैक में चलाने के आदेश किए जाएंगे. जल्द ही फैसला करवाया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement