Advertisement

कानपुर: शादीशुदा महिला ने मिलने से किया इनकार, सिरफिरे आशिक ने भेज दी एंबुलेंस

कानपुर में सिरफिरे आशिक ने एकतरफा प्यार के चलते शादीशुदा महिला के घर झूठ बोलकर एंबुलेंस भेज दी क्योंकि महिला ने उससे मिलने से इनकार कर दिया था. यही नहीं, उसने पुलिस को भी फोन किया और महिला का पता देते हुए कहा कि यहां एक महिला ने सुसाइड कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी युवक का पता लगा रही है.

पीड़िता ने पुलिस में करवाया मामला दर्ज. पीड़िता ने पुलिस में करवाया मामला दर्ज.
रंजय सिंह
  • कानपुर,
  • 06 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:01 AM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक सिरफिरे आशिक की ऐसी करतूत सामने आई है जिसके कारण अब उसे जेल की हवा खानी पड़ सकती है. दरअसल, युवक एक शादीशुदा महिला से प्यार करता है. महिला ने जब उसके प्रपोजल को ठुकरा दिया तो वह उसे पाने के लिए अजीबोगरीब हरकतें करने लगा. उसने महिला से कहा कि मुझे आकर मिलो. महिला ने इनकार कर दिया तो सिरफिरे युवक ने उसके घर में कांशीराम हॉस्पिटल से एंबुलेंस भिजवा दी. वो भी यह कहकर कि उस महिला के घर में डिलीवरी होनी है.

Advertisement

महिला को जब इस बात का पता चला तो उसने इसे पहले हल्के में लिया और युवक की इस हरकत को नजरअंदाज कर दिया. सिरफिरे आशिक ने उसे फिर फोन किया और कहा कि मुझसे आकर मिलो नहीं तो मैं और कुछ भी कर सकता हूं. महिला ने मिलने से फिर इनकार कर दिया तो युवक ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर दिया. उसने पुलिस को उस महिला का पता देते हुए कहा कि यहां एक महिला ने सुसाइड कर लिया है.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्हें सारा माजरा समझ आ गया कि उनसे झूठ कहा गया है. महिला ने तब पुलिस को बताया कि वह युवक उसे पिछले 2 महीने से ऐसे ही परेशान कर रहा है. पीड़िता ने ससुराल वालों के साथ मिलकर सिरफिरे आशिक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. जिसके बाद पुलिस अब सर्विलांस टीम की मदद से युवक की लोकेशन पता लगाने की कोशिश कर रही है.

Advertisement

दो महीने पहले आया था फोन
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह शादीशुदा है. वह यहां ससुराल वालों के साथ रहती है. उसका एक बच्चा भी है. दो महीने पहले से उसे रजत मिश्रा नामक शख्स का फोन आया. उसने कहा कि वह उससे प्यार करता है. यह सुनते ही महिला ने उसे डांट दिया और फोन रख दिया. फिर वह शख्स उसे रोजाना फोन करने लगा. एक बार उसे मिलने को कहा जिस पर महिला ने कहा कि वह उससे नहीं मिलना चाहती. इसके बाद युवक ने कांशीराम हॉस्पिटल से उसके घर एंबुलेंस भेज दी.

सिरफिरे आशिक ने घर भेज दी एंबुलेंस
एंबुलेंस वालों ने महिला को बताया कि हमें किसी ने बताया है कि आपके घर में डिलीवरी होनी है. महिला यह सुनते ही दंग रह गई. तब उसे पता चला कि यह हरकत उस सिरफिरे आशिकस रजत की है. उसी ने झूठ बोलकर एंबुलेंस को उसके घर भेजा था. महिला ने रजत को इस हरकत के लिए डांट लगाई. उसे लगा कि अब शायद युवक दोबारा यह हरकत न करे. लेकिन सिरफिरा आशिक कहां मानने वाला था. उसने फिर एक और हरकत कर डाली. इस बार उसने सीधे पुलिस कंट्रोल रूम में ही फोन कर दिया और महिला का एड्रेस देकर कहा कि यहां एक महिला ने सुसाइड कर लिया है. 
पुलिस के मुताबिक, जब उनकी टीम महिला के घर पहुंची तो पाया कि ऐसा कुछ हुआ ही नहीं है. उन्होंने फिर उसी नंबर पर फोन मिलाना चाहा तो वह स्विच ऑफ आ रहा था. इसके बाद महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और उस नंबर को सर्विलांस टीम के पास भेज दिया. अब इसी नंबर के आधार पर युवक का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.

Advertisement

महिला की जेठानी को भी परेशान कर चुका है युवक
इस मामले में एडीसीपी अंकिता शर्मा का कहना है महिला की शिकायत के मुताबिक वह उस युवक का सिर्फ नाम ही जानती है जो कि उसके खुद बताया था. युवक न केवल उसे, बल्कि उसकी जेठानी को भी फोन करके परेशान कर चुका है. एडीसीपी ने कहा कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement