Advertisement

गूंगा, बहरा होने का दिखावा कर चोरी की घटना को देता था अंजाम, पुलिस ने किया गिरफ्तार

नोएडा पुलिस ने संदेह और गिरफ्तारी से बचने के लिए खुद को सुनने और बोलने में अक्षम बताकर घरों और वाहनों से चोरी करने के आरोप में 22 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, तमिलनाडु की रहने वाली रूथरा वेंकटेशन को बिसरख पुलिस थाने के अधिकारियों ने रविवार को डी-मार्ट के पास से गिरफ्तार किया.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • नोएडा,
  • 15 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 11:57 PM IST

नोएडा पुलिस ने संदेह और गिरफ्तारी से बचने के लिए खुद को सुनने और बोलने में अक्षम बताकर घरों और वाहनों से चोरी करने के आरोप में 22 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, तमिलनाडु की रहने वाली रूथरा वेंकटेशन को बिसरख पुलिस थाने के अधिकारियों ने रविवार को डी-मार्ट के पास से गिरफ्तार किया.

एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक निगरानी और तकनीकी सबूतों के आधार पर, आरोपी को पकड़ लिया गया और उसके कब्जे से चोरी के नौ लैपटॉप, नौ लैपटॉप बैग, तीन लैपटॉप चार्जर और एक चाकू बरामद किया गया. अधिकारी ने कहा, वह घरों और वाहनों से सामान चुराता था और सुनने और बोलने में अक्षम होने का नाटक करता था. प्रवक्ता ने कहा कि उसके पास से एक पत्र भी जब्त किया गया, जिस पर 'एक अपील: इस आवेदन का वाहक मूर्ख है' लिखा हुआ था.

Advertisement

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह खुद को गूंगा-बहरा बताकर चोरी करता था ताकि किसी को उस पर शक न हो. पुलिस ने कहा कि उस व्यक्ति के खिलाफ चोरी और चोरी की संपत्तियों पर कब्ज़ा करने सहित अन्य आरोपों में FIR दर्ज की गई है और उसे जेल भेज दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement