Advertisement

माथे पर लगी गोली, चीरते हुए सिर के पीछे निकल गई... सुल्तानपुर डकैतीकांड के आरोपी मंगेश यादव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई, पढ़िए डिटेल

सुल्तानपुर डकैती कांड के आरोपी और एक लाख के इनामी मंगेश यादव के एनकाउंटर के दो महीने बाद उसकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई है. मंगेश की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार, उसको दो गोलियां मारी गई थीं. उसके शरीर पर कुल पांच चोटों का जिक्र है

संतोष शर्मा
  • लखनऊ ,
  • 02 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:14 PM IST

सुल्तानपुर डकैती कांड के आरोपी और एक लाख के इनामी मंगेश यादव के एनकाउंटर के दो महीने बाद उसकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई है. मंगेश की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार, उसको दो गोलियां मारी गई थीं. उसके शरीर पर कुल पांच चोटों का जिक्र है. एक गोली मंगेश यादव के बाएं माथे के ऊपर लगी और सिर के पीछे दाहिने तरफ से निकली थी. जबकि, दूसरी गोली बाएं हाथ के कोहनी के 5 सेमी ऊपर लगी थी. 

Advertisement

मालूम हो कि यूपी एसटीएफ ने मंगेश यादव का एनकाउंटर  5 सितंबर को भोर 3:15 बजे सुल्तानपुर देहात कोतवाली क्षेत्र में किया था. इसके बाद 5:15 बजे मंगेश को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. लेकिन केवल 5 मिनट बाद यानि 5:20 बजे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. 

डकैती, साजिश और पुलिस की थ्योरी... अभी तक साफ नहीं है मंगेश यादव एनकाउंटर की असली कहानी

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, पहली गोली मंगेश यादव के बाएं माथे के ऊपर लगी थी, जो सिर के पीछे दाहिनी तरफ से निकल गई. दूसरी गोली बाएं हाथ की कोहनी से 5 सेंटीमीटर ऊपर लगी. इसके अलावा, उसकी छाती के बाईं तरफ गोली के छूकर निकलने का भी जिक्र है. रिपोर्ट में तीन एग्जिट वाउंड (गोली के बाहर निकलने के घाव) का उल्लेख किया गया है.     

Advertisement

इस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को सुल्तानपुर जिला अस्पताल के डॉक्टर लक्ष्मीकांत मिश्रा द्वारा तैयार किया गया है. रिपोर्ट ने इस एनकाउंटर से जुड़े कई महत्वपूर्ण पहलुओं को उजागर किया है. दरअसल, मंगेश के एनकाउंटर पर पुलिस और यूपी एसटीएफ पर सवाल उठाए गए थे. सीबीआई जांच की मांग भी की गई थी. सपा मुखिया अखिलेश यादव इस मामले में काफी मुखर थे. 

आपको बता दें कि 28 अगस्‍त को दिन दहाड़े हथियारबंद 5 बदमाशों ने सुल्तानपुर जिले के चौक बाजार में भरत ज्‍वैलर्स के यहां डकैती डाली थी. इस वारदात में बदमाशों ने करोड़ों के गहने लूट लिए थे. दिन दहाड़े हुई इस घटना ने कानून-व्‍यवस्‍था पर सवाल खड़े कर दिए थे. इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की और आरोपियों की पहचान की. धरकपकड़ के दौरान दो आरोपियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया. साथ ही दर्जन भर से अधिक आरोपी जेल भेजे गए. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement