Advertisement

पर्दे के पीछे रहकर 'साइकिल' दौड़ाना..., कौन है मनीष जगन अग्रवाल? जिनको लेकर यूपी में मचा घमासान

सपा का ट्विटर हैंडल चलाने वाले मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी के बाद से यूपी में सियासी घमासान मचा हुआ है. सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जुबानी जंग चल रही है. अखिलेश यादव लगातार बीजेपी पर हमलावर हैं. वहीं, इस मामले पर बीजेपी भी समाजवादी पार्टी पर निशाना साध रही है.

मनीष जगन अग्रवाल मनीष जगन अग्रवाल
समर्थ श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 09 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:06 PM IST

यूपी के सियासी गलियारों में इन दिनों सपा का ट्विटर हैंडल चलाने वाले मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी का मामला गरमाया हुआ है. 6 जनवरी को लखनऊ में बीजेपी युवा मोर्चा की सोशल मीडिया इंचार्ज डॉ. ऋचा राजपूत ने समाजवादी पार्टी मीडिया सेल नाम के टि्वटर हैंडल पर रेप और जान से मारने की धमकी दिए जाने पर केस दर्ज करवाया था. इसके बाद लखनऊ की हजरतगंज थाना पुलिस ने अग्रवाल को रविवार सुबह गिरफ्तार किया. इस गिरफ्तारी के साथ ही यूपी में सिसायी बवंडर मच गया. आइए जानते हैं पर्दे के पीछे रहकर सपा की साइकिल दौड़ाने वाले मनीष जगन अग्रवाल के बारे में अहम बातें...

Advertisement

समाजवादी पार्टी से 15 साल से जुड़े हैं अग्रवाल

मनीष जगन अग्रवाल समाजवादी पार्टी से लगभग 15 साल से जुड़े हैं. यूपी चुनाव के दौरान पार्टी कैंपेनिंग में वह लगातार कार्यकर्ताओं से पार्टी के हित में कंटेंट लेते रहे. मनीष कभी भी लाइमलाइट में नहीं रहे हैं क्योंकि उनका यह काम भी नहीं है. उन्हें कहीं भी किसी राजनीतिक रैली में नहीं देखा गया है.

2017 के बाद समाजवादी पार्टी मीडिया सेल का हैंडल बना

सोशल मीडिया के जरिए पार्टी की बात रखने और सरकार को घेरने से मनीष का कद बढ़ा. समाजवादी पार्टी का ट्विटर हैंडल साल 2010 के बाद बना था. वहीं साल 2017 के बाद समाजवादी पार्टी मीडिया सेल का हैंडल बनाया गया. इसको पूरी तरह से मनीष जगन अग्रवाल ही हैंडल करते आए हैं. हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं है कि जो आपत्तिजनक ट्वीट पार्टी हैंडल से किए गए हैं, वो मनीष जगन ने ही किए हैं.

Advertisement

ट्विटर ही नहीं व्हाट्सएप पर भी पार्टी के लिए करते हैं काम

मनीष समाजवादी पार्टी को पर्दे के पीछे से मजबूत करते आए हैं. ट्विटर ही नहीं बल्कि व्हाट्सएप पर भी मनीष पार्टी के लिए काम करते हैं. उन्होंने कई ग्रुप बना रखे हैं, जिनमें वह जिलेवार जानकारी लेते रहते हैं कि पार्टी को और कैसे मजबूत किया जा सकता है या जिलेवार वो कौन से मुद्दे हैं, जिन्हें उठाया जा सकता.

मनीष की गिरफ्तारी पर अखिलेश यादव का बयान

मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी पर अखिलेश ने यह कहा कि बीजेपी सरकार से न्याय की उम्मीद न करें. पुलिस और प्रशासन अन्याय और झूठ बोलने वालों के साथ है. सच बोलने वालों को सजा मिलेगी. यह सिर्फ एक दिन की बात नहीं है, बीजेपी अपने लोगों से जानबूझकर अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करवाती है ताकि दूसरे जवाब दें.

पत्नी, परिवार और बच्चियों पर अभद्र भाषा का प्रयोग

अखिलेश ने कहा कि बीजेपी गाली गलौज करती है. बीजेपी के सोशल मीडिया अकाउंट से मेरी पत्नी, परिवार और बच्चियों के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. बीजेपी पुलिस का गलत इस्तेमाल करती है और उन पर गलत काम करने का दबाव बनाती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement